पलवल में जूस के पैसे मांगने पर पहले की मारपीट, फिर हवाई फायरिंग; एक गिरफ्तार
पलवल के जोधपुर गांव में केएमपी के पास जूस के पैसे मांगने पर खोखा संचालक और उसके परिवार से मारपीट हुई। आरोप है कि हमलावरों ने हवाई फायर भी किया। पीड़ित ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पलवल। सदर थाना अंतर्गत जोधपुर गांव स्थित केएमपी के नजदीक जूस के पैसे मांगने पर खोखा संचालक और उसके स्वजन के साथ मारपीट की गई। आरोपितों ने हवाई फायर भी किया। पीड़ित पक्ष ने एक युवक को हथियार सहित मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया , जबकि अन्य फरार हो गए।
सदर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जिला पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान के अनुसार मामले में रजपुरा के रहने वाले जाहुल खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने केएमपी के नजदीक चाय व जूस का खोखा लगा रखा है।
28 मई की शाम को कपिल नाम का युवक उसके खोखे पर आया और जूस मांगने लगा। उसने जूस के पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगा और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कपिल अपने साथियों को लेकर आया और खोखे पर हमला कर दिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और लाठी-सरियों से मारपीट की।
इस दौरान राजेश उर्फ कारे ने हवाई फायर भी किया। आरोपितों ने जाहुल से 3500 रुपये भी छीन लिए। मारपीट में जाहुल, उसकी मां मुवीना, भाई जावेद और बहन जाफरान घायल हो गए। आरोपितों ने जाहुल से 3500 रुपये भी छीन लिए। उन्होंने किसी तरह राजेश उर्फ कारे को पकड़ लिया।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश उर्फ कारे को गिरफ्तार कर लिया। आपराधिक रिकार्ड के मुताबिक गिरफ्तार राजेश पर लूट,जानलेवा आदि संगीन धाराओं के तहत 14 मामले दर्ज हैं। आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।