Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल में जूस के पैसे मांगने पर पहले की मारपीट, फिर हवाई फायरिंग; एक गिरफ्तार

    Updated: Thu, 29 May 2025 05:06 PM (IST)

    पलवल के जोधपुर गांव में केएमपी के पास जूस के पैसे मांगने पर खोखा संचालक और उसके परिवार से मारपीट हुई। आरोप है कि हमलावरों ने हवाई फायर भी किया। पीड़ित ...और पढ़ें

    Hero Image
    Palwal News: पुलिस की गिरफ्त में आरोपित- पीआरओ

    जागरण संवाददाता, पलवल। सदर थाना अंतर्गत जोधपुर गांव स्थित केएमपी के नजदीक जूस के पैसे मांगने पर खोखा संचालक और उसके स्वजन के साथ मारपीट की गई। आरोपितों ने हवाई फायर भी किया। पीड़ित पक्ष ने एक युवक को हथियार सहित मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया , जबकि अन्य फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जिला पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान के अनुसार मामले में रजपुरा के रहने वाले जाहुल खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने केएमपी के नजदीक चाय व जूस का खोखा लगा रखा है।

    28 मई की शाम को कपिल नाम का युवक उसके खोखे पर आया और जूस मांगने लगा। उसने जूस के पैसे मांगे तो वह आनाकानी करने लगा और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कपिल अपने साथियों को लेकर आया और खोखे पर हमला कर दिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और लाठी-सरियों से मारपीट की।

    इस दौरान राजेश उर्फ कारे ने हवाई फायर भी किया। आरोपितों ने जाहुल से 3500 रुपये भी छीन लिए। मारपीट में जाहुल, उसकी मां मुवीना, भाई जावेद और बहन जाफरान घायल हो गए। आरोपितों ने जाहुल से 3500 रुपये भी छीन लिए। उन्होंने किसी तरह राजेश उर्फ कारे को पकड़ लिया।

    इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश उर्फ कारे को गिरफ्तार कर लिया। आपराधिक रिकार्ड के मुताबिक गिरफ्तार राजेश पर लूट,जानलेवा आदि संगीन धाराओं के तहत 14 मामले दर्ज हैं। आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है।