दिल्ली-NCR में इस जगह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 250 पेटी अवैध शराब जब्त; तस्कर गिरफ्तार
पलवल एंटी नारकोटिक्स सेल ने 250 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मांदकोल-फतेहपुर बिल्लोच रोड पर नाकाबंदी की और गाड़ी को चालक समेत पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि यह शराब अमित कौशिक के कहने पर नारंग से लाई गई थी। पुलिस ने शराब और गाड़ी जब्त कर ली है।
जागरण संवाददाता, पलवल। एंटी नारकोटिक्स सेल पलवल की टीम ने 250 पेटी अवैध देशी शराब कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एएनसी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी अवैध शराब लेकर पलवल से फरीदाबाद की ओर जा रही है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मांदकोल-फतेहपुर बिल्लोच रोड पर नाकाबंदी की और उक्त गाड़ी को चालक सहित पकड़ लिया। चालक की पहचान जुनहेडा गांव के रहने वाले त्रिलोक चंद के रूप में हुई।
गाड़ी की तलाशी में 250 पेटी देशी शराब बरामद हुई। चालक कोई वैध लाइसेंस, परमिट या कागजात पेश नहीं कर सका। पूछताछ में चालक ने खुलासा किया कि वह यह शराब वह मंधावली के रहने वाले अमित कौशिक के कहने पर अगवानपुर से एल वन शराब ठेके के मालिक नारंग से लेकर आया था।
पुलिस ने शराब और गाड़ी को कब्जे में लेकर भारतीय दंड संहिता और आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, और तस्करी से जुड़े अन्य आरोपितों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।