सड़क पर बेसहारा गोवंश छोड़ा तो खैर नहीं, अब मालिक को जाना पड़ सकता है जेल
पलवल नगर परिषद ने बेसहारा गोवंश छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। पहली बार में 5 हजार दूसरी बार में 11 हजार जुर्माना और तीसरी बार एफआईआर दर्ज की जाएगी। यह निर्णय सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिया गया है। एजेंसी नियुक्त की गई है जो बेसहारा गोवंश को पकड़कर गौशाला भेजेगी।
जागरण संवाददाता, पलवल। दूध निकालकर सड़क पर अपने गोवंश को बेसहारा छोड़ने वाले मालिकों को अब नगर परिषद केवल जुर्माने लेकर नहीं छोड़ेगा। बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जो भी मालिक अपने पशुओं को परिषद से छुड़ाने के लिए आएगा पहली बार उसपर पशु मालिक को पांच हजार जुर्माना लगाया जाएगा।
दूसरी बार में 11 हजार तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इस निर्णय का उद्देश्य सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं, ट्रैफिक जाम और जन सुरक्षा के खतरे को कम करना है।गोवंश को पकड़ने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किया गया है। यह एजेंसी नगर परिषद क्षेत्र में जाकर बेसहारा गोवंश को पकड़ने का काम करेगी।
बता दें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने हाल में ही प्रदेश भर के निगम आयुक्तों की बैठक ली थी। जिसमें स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट और सड़क से बेसहारा पशुओं को हटाने को लेकर आदेश जारी किए गए थे। इसमें मुख्यमंत्री सैनी ने कहा था कि बेसहारा गोवंश को सड़क पर छोड़ने वाले उनके मालिकों पर नगर परिषद की ओर से ठोस कार्रवाई की जाएगी।
दूध निकालकर सड़क पर छोड़ दिए जाते हैं गोवंश
डेयरी का काम करने वाले लोग अपने गोवंश का दूध निकालकर उनको बाहर छोड़ देते हैं। सड़क पर घूमने वाले गाेवंश में वह भी शामिल होते है जो दूध देना बंद कर देते हैं। ऐसे में इन गोवंश को भी सड़क पर छोड़ दिया जाता है। यह गोवंश न सिर्फ सड़क पर फैले हुए कचरे में मुंह मारकर गंदगी फैलाते हैं, बल्कि दूसरों के लिए हादसे का सबब बन जाते हैं।
गौशाला में भी कम पड़ी रही जगह
सड़क पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि इनके लिए अब गौशाला में भी जगह कम पड़ गई है। गांव अलावलपुर स्थित गोशाला में करीब आठ सौ गाैवंश को रखने की व्यवस्था हैं। लेकिन यहां जगह का अभाव होने के बावजूद करीब एक हजार गोवंश को रखा गया है। इसी तरह अन्य गौशालाओं में क्षमता से अधिक गौवंश रखे जा रहे हैं।
एजेंसी ने दो दिनों में पकड़े 28 गोवंश
नगर परिषद ने बेसहारा गोवंश को पकड़ने के लिए दि दया कोआपरेटिव एलएंडसी सोसायटी नामक एजेंसी को नियुक्त किया गया है। इस एजेंसी ने बीते दो दिनों में 28 गोवंश को पकड़कर चांदहट स्थित बाबा बालक दास गोशाला में भिजवाया है।
शहरी जनता से भी सहयोग मांगा गया है कि शहरी क्षेत्र में पशु पकड़ने का अभियान चल रहा है। इसलिए जिन क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं की संख्या अधिक है उनकी सूचना दें। जनता से यही अपील है कि वह दुधारू पशुओं को न छोड़ें। यदि कोई दुधारू पशु छोड़ेंगे तो जुर्माना लगाया जाएगा।
- मनीषा शर्मा, जिला नगर आयुक्त, पलवल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।