पलवल में 48 लाख से बनेंगे गोडोता फाटक कॉलोनी के रास्ते, आवाजाही होगी आसान
होडल के वार्ड दो स्थित गोडोता फाटक कॉलोनी में नगर परिषद द्वारा लगभग 48 लाख रुपये की लागत से गलियों को पक्का करने का काम शुरू किया गया है। साथ ही पानी निकासी के लिए नालियां भी बनाई जाएंगी। स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बाद परिषद ने यह कदम उठाया है जिसका लक्ष्य 31 जनवरी तक कार्य पूरा करना है। गलियों का निर्माण इंटरलॉकिंग टाइल्स से होगा।

संवाद सहयोगी , होडल। नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड दो की गोडोता फाटक स्थित कॉलोनी में लगभग 48 लाख रुपये की लागत से कॉलोनी की गलियों को पक्का किया जाएगा। कॉलोनी में पानी निकासी के लिए नालियों का भी निर्माण कराया जाएगा।
परिषद द्वारा सड़क बनाने का काम शुरू करा दिया गया है तथा उक्त निर्माण कार्य नए साल में 31 जनवरी तक पूरा किया जाना है। गोडोता फाटक के दोनों तरफ जाने वाले रास्तों पर काफी संख्या में रिहायशी आबादी बसने लगी है।
कॉलोनियों में सुविधा के नाम पर केवल बिजली के कनेक्शन है। कॉलोनी निवासी गंदे पानी निकासी के लिए सीवरेज, पीने का पानी, गंदगी की डालने के लिए डस्टबिन एवं रास्तों को पक्का कराने के लिए पिछले काफी समय से मांग कर रहे हैं।
वर्षा होने पर कालोनियों के रास्ते दलदल और कीचड़ से लबालब भर जाते है जिसके कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी पसीना बहाना पड़ता है। स्थानीय निवासी कॉलोनी के रास्तों को पक्का कराने के लिए पिछले काफी समय से जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के अलावा वार्ड पार्षदों से लगातार शिकायत कर रहे है।
जानकारी में बताया गया है कि नगर परिषद अधिकारियों द्वारा कॉलोनी की फाटक पार कॉलोनी की नौ गलियों को पक्का कराने और पानी निकासी के लिए नालियों को बनवाने के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भेजा गया था।
एस्टीमेट और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद गलियों को पक्का करने का काम शुरू करा दिया। जानकारी में बताया गया है कि सभी गलियां इंटर लॉकिंग टाइल द्वारा बनाई जाएगी तथा पानी निकासी के लिए नालियों का भी निर्माण कराया जाएगा। नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही इन गलियों के लिए जेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार को काम दिया गया है तथा उक्त सभी कार्य 31 जनवरी तक पूरा किया जाना है।
गोडोता रेलवे फाटक के पास कॉलोनी में लगभग 48 लाख रुपये की लागत से नौ गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल और नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। सभी कार्य 31 जनवरी तक पूरे किए जाने है। -जीतराम कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।