पलवल में छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, असावटी रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना
पलवल के असावटी रेलवे स्टेशन के पास एक 11वीं कक्षा के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक रोशन शर्मा फरीदाबाद का रहने वाला था और मानसिक रूप से परेशान था। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। रोशन के पिता के अनुसार वह विकलांग था और मानसिक तनाव में रहता था।

जागरण संवाददाता, पलवल। असावटी रेलवे स्टेशन के समीप 11वीं कक्षा के छात्र ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र मानसिक रूप से परेशान था। जीआरपी चौकी पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी चौकी अधिकारी नवल सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान फरीदाबाद के जसाना के रहने वाले रोशन शर्मा के रूप में हुई। उन्होंने तुरंत मृतक के स्वजन को सूचित किया, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई की गई।
मृतक के पिता आमोद शर्मा ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं और वह फिलहाल फरीदाबाद के जसाना में रहते हैं। उनका 20 वर्षीय पुत्र रोशन शर्मा 11वीं कक्षा का छात्र था।
वह विकलांग था और मानसिक रूप से परेशान रहता था। बुधवार को वह घर से निकल गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्हें जीआरपी चौकी पुलिस से सूचना मिली कि उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है। वह मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।