Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal News: पानी में डूबकर तीन बच्चियों की मौत मामले में FIR दर्ज, मानवाधिकार आयोग ने लिया था स्वत संज्ञान

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    पलवल के सेवली गांव में ईंट भट्टे के गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की दुखद मौत हो गई। मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने भट्टा मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। बच्चियां गड्ढे में डूब गईं क्योंकि वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Palwal News: अनासिका का फाइल फोटो। सौजन्य- स्वजन

    जागरण संवाददाता,पलवल। मुंडकटी थाना अंतर्गत सेवली गांव के खेतों स्थित ईंटों के भट्टे में बने गड्ढे में तीन बच्चियों की पानी में डूबकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने भट्टा मालिक सहित चार के विरुद्ध लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया है। मामला अगस्त माह का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में मृतक बच्चियों के पिता ने किसी के विरुद्ध शिकायत नहीं दी थी, इसके बाद पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की थी, लेकिन मानवाधिकार आयोग द्वारा स्वत संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और जिला उपायुक्त को नोटिस जारी किया था।

    मामले में बीती छह अगस्त को गांव सराय की रहने वाली तीन बच्चियां अलफिया, अनासिका और सोफिया शाम को बकरियां चराने के लिए गई थीं। जंगल में भट्टा के नजदीक एक गड्ढा खुदा हुआ था, जिसकी गहराई करीब तीन से चार फुट थी। गड्ढे में पानी भरा हुआ था।

    तीनों बच्चियां गड्ढे में गिर गई और उनकी मौत हो गई थी। इस बारे में शुरुआत में पुलिस की तरफ से किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। बाद में मामला मानवाधिकार के संज्ञान में आया तो जिले के डीसी और एसपी को नोटिस दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए भट्टा मालिक सुभाष और उसके साथियों लुकमान, साहिद, इरफान की लापरवाही पाई, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

    यह मुकदमा सब इंस्पेक्टर सुरेश की शिकायत पर दर्ज हुआ है। मामले में कहा गया कि जहां गड्ढा खोदा हुआ था, उसके चारों तरफ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। गड्ढे के चारों तरफ सुरक्षा के लिए तार नहीं लगाई गई थी और न ही कोई सूचना पट्ट लगाया हुआ था।