पलवल में खौफनाक वारदात, पुरानी रंजिश में पिता की गोली मारकर हत्या और बेटा गंभीर रूप से घायल
पलवल के काशीपुर में पुरानी रंजिश के चलते बिजेंद्र नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में उनका पुत्र सचिन भी घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बिजेंद्र पर 20 साल पहले पड़ोसी की हत्या का आरोप था जिसमें उन्होंने सात साल की सजा भी काटी थी।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल के काशीपुर में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बताया गया कि पुत्र गोली लगने से घायल हो गया है।
वहीं, शुरुआती जांच में पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते बिजेंद्र की हत्या की गई है। पुत्र सचिन घायल हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
20 साल पहले बिजेंद्र पर पड़ोसी की हत्या का आरोप लगा था। इस हत्या मामले में उसने सात साल सजा काटी थी। इसी रंजिश में मृतक के पुत्र ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।