Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plawal Crime: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट, राज खुला तो दिया वारदात को अंजाम

    Updated: Fri, 23 May 2025 03:51 PM (IST)

    पलवल में अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी पहले दोस्त थे लेकिन आरोपी का मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

    Hero Image
    अवैध संबंध में बाधा बनने पर प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या की।

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में कैंप थाना अंतर्गत सल्लागढ़ में अवैध संबंध में बाधा बनने पर प्रेमी ने प्रेमिका के पति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। वारदात के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी पर हत्या का शक जताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा मामले में नई बस्ती सल्लागढ़ की रहने वाली सीमा ने बताया कि उसका पति तरुण डेयरी चलाकर परिवार का गुजर-बसर करता था। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह और उसका पति तरुण छत पर बने कमरे में बातें कर रहे थे। तेज आंधी और बिजली गुल थी। तभी मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति कमरे में घुसा और तरुण के सिर में गोली मारकर फरार हो गया।

    इसके बाद चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में स्वजन तरुण को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सीमा ने बताया कि घटना से थोड़ी देर पहले तरुण के पास किसी का फोन आया था। सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में सोनू नामक युवक पर हत्या का शक जताया, जो कृष्णा कालोनी में किराए पर रहता है।

    इस मामले में पुलिस ने सीमा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से डंडा, साफी और खून से सनी चादर बरामद की। जिला नागरिक अस्पताल में मृतक के मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया। वारदात के कुछ घंटे बाद ही क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया की अगुवाई में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी के शक के आधार हत्या पर सोनू को हिरासत में ले लिया।

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि करीब दो साल पहले तरुण एवं वह (सोनू) इको गाड़ी चलाते थे, जहां उनकी आपस में दोस्ती हुई। इसके बाद उसका तरुण के घर आना जाना हो गया । इसी बीच सोनू तथा मृतक तरुण की पत्नी का आपस में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसकी भनक मृतक तरुण को लग गई। जिसने कई बार सोनू को टोका भी और दोनों बीच कहासुनी हुई।

    सोनू ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनते देख तरुण को ठिकाने लगाने की योजना अनुसार उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस मृतक की पत्नी की संलिप्तता के बारे में भी जांच कर रही है।