Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    पलवल के सुजवाड़ी गांव में एक अनुसूचित जाति के युवक की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक का राजू नामक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था जिसके बाद राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    जिला नागरिक अस्पताल में कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी- जागरण

    जागरण संवाददाता, पलवल। चांदहट थाना अंतर्गत सुजवाड़ी गांव में अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले युवक की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के चाचा नेत्रपाल द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार वह पंचर की दुकान चलाता है। शुक्रवार को उसके भतीजे दीपक का गांव के बस अड्डे पर चाट भंडार की दुकान चलाने वाले डाढौता के रहने वाले राजू से किसी बात पर झगड़ा हुआ था।

    राजू इसी बात को लेकर दीपक से रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश में राजू अपने साथियों नंदलाल और गांव में ही शराब का ठेका चलाने वाले नवनीत के साथ दीपक के घर में घुस गया। तीनों ने लाठी-डंडों से दीपक को बेरहमी से पीटा। हमने में दीपक को गंभीर चोट आईं ।हमले का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दीपक को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे हमले में लगी चोटों के कारण डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    डीएसपी सदर नरेंद्र खटाना ने बताया कि पुलिस ने मामले में तीन नामजद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है और रविवार को स्वजन को सौंप दिया गया।

    आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजू व नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने मृतक साथ हुई कहासुनी की रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम देना बताया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।