आईटीआई में 20 जून तक ले सकते हैं दाखिला, 30 जून को आएगी पहली मेरिट लिस्ट
पलवल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं जिसकी अंतिम तिथि 20 जून है। पहली मेरिट लिस्ट 30 जून को जारी होगी। छात्रों को आवश्यक दस्तावेज के साथ समय पर आवेदन करने और दस्तावेजों की स्कैन कॉपी साफ रखने की सलाह दी गई है। हेल्प डेस्क स्थापित की गई है ताकि छात्रों को फॉर्म भरने में कोई परेशानी न हो।

जागरण संवादादाता, पलवल: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है। 30 जून को पहली मेरिट लिस्ट और सीट अलाॅटमेंट ऑनलाइन जारी होगा।
30 जून से चार जुलाई तक दस्तावेजों की जांच संबंधित आईटीआई संस्थानों में होगी। पात्र छात्र पांच जुलाई तक ऑनलाइन लिंक से फीस जमा कर सकेंगे।
आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने बताया कि पोर्टल ओपन हो चुका है। छात्र-छात्राएं सभी दस्तावेजों के साथ समय पर आवेदन करें।
आदवेन करने के लिए ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड
आवेदन करते समय सभी दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है। दस्तावेजों की स्कैन कॉपी साफ होनी चाहिए, ताकि जांच में कोई दिक्कत न आए।
आवेदन करने वालों के पास अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र, आधार नंबर, रिहायशी प्रमाण पत्र और नवीनतम फोटो होना अनिवार्य है।
पहली मेरिट लिस्ट 30 जून को, पांच जुलाई तक जमा होगी फीस
सत्र 2025-26 के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल तय कर दिया गया है। छह जून से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। पहली मेरिट लिस्ट और सीट अलाटमेंट 30 जून को जारी होगा।
30 जून से चार जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी। 30 जून से पांच जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे। सात जुलाई को खाली सीट प्रदर्शित होगी। सात और आठ जुलाई को पोर्टल रिवीजन और प्रेफरेंस चेंज कर सकेंगे।
दूसरे मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को, 14 जुलाई तक जमा होगी फीस
दूसरी मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को आएगी। 10 से 12 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी। 10 से 14 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे।
तीसरे राउंड के लिए 16 जुलाई को खाली सीट प्रदर्शित होगी। 16 से 19 जुलाई तक पोर्टल रिवीजन और प्रेफरेंस चेंज कर सकेंगे। तीसरी मेरिट लिस्ट 22 जुलाई को जारी होगी।
22 से 25 जुलाई तक दस्तावेज की जांच की जाएगी
22 से 25 जुलाई तक दस्तावेज की जांच होगी। 22 से 26 जुलाई तक फीस जमा कर सकेंगे। चौथे राउंड की खाली सीटों की सूची 29 जुलाई को आएगी।
29 से 31 जुलाई तक पोर्टल रिवीजन और प्रेफरेंस चेंज कर सकेंगे। चौथी मेरिट लिस्ट एक अगस्त को जारी होगी। एक और दो अगस्त तथा चार और पांच अगस्त को दस्तावेज की जांच होगी।
एक और दो अगस्त तथा चार से छह अगस्त तक फीस जमा कर सकेंगे। ओपन काउंसलिंग, ऑन द स्पॉट दाखिलों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।