Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में DTP की कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो कॉलोनियों को किया जमींदोज

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:58 PM (IST)

    पलवल (Palwal Illegal Colonies Demolished) में डीटीपी विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बंचारी और मितरोल गांवों में बन रही अवैध कॉलोनियों को तोड़ा। लगभग 13.5 एकड़ भूमि पर बन रही इन कॉलोनियों के खिलाफ शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। डीटीपी अनिल मलिक ने बताया कि अवैध प्लाटिंग की सूचना पर यह कदम उठाया गया। विभाग भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगा और लोगों को जागरूक करेगा।

    Hero Image
    Palwal Bulldozer Action: अवैध कॉलोनी पर चलती जेसीबी।

    जागरण संवाददाता, पलवल। डीटीपी विभाग ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बंचारी और मितरोल गांव में अवैध रूप से बन रही दो कॉलोनियों को तोड़ा दिया। इन कॉलोनियों का निर्माण साढ़े 13 एकड़ भूमि पर किया जा रहा था।

    डीटीपी अनिल मलिक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। डीटीपी अनिल मलिक ने बताया कि कि नेशनल हाईवे-19 पर बंचारी और औरंगाबाद गांव में अवैध प्लाटिंग की सूचना मिली थी।

    मौके का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 और नियंत्रित क्षेत्र 1963 के तहत की गई। किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

    डीटीपी ने कहा कि विभाग ऐसी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा। लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। यह कदम अवैध निर्माण को रोकने और समय रहते कार्रवाई करने के लिए उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें