पलवल वालों को मिलेगी बड़ी राहत, जिला अस्पताल में बच्चों के लिए खुलने जा रहा आईसीयू वार्ड
पलवल के नागरिक अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। डिप्टी सीएमओ ने वार्ड का निरीक्षण किया। साढ़े तीन साल पहले बने इस वार्ड को स्टाफ की कमी के कारण शुरू नहीं किया जा सका था। 16 बेड के इस आईसीयू वार्ड में आधुनिक सुविधाएं हैं जिससे गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बड़ा फायदा होगा।

जागरण संवाददाता, पलवल। जिला नागरिक अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए बनाए गए आईसीयू वार्ड को शुरू करने के तैयारी तेज हो गई है। डिप्टी सीएमओ डा सुरेश बडोलिया ने मंगलवार को आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इसी महीने इस वार्ड को शुरू किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि जिला नागरिक अस्पताल में बनाया गया यह वार्ड पहली मंजिल पर स्थापित बनाया गया है। करीब साढ़े तीन साल पहले इस वार्ड को बनाया गया था, , लेकिन इसे स्टाफ की कमी के कारण शुरू नहीं किया जा सका था।
अब स्टाफ की नियुक्ति न होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया कि मौजूदा स्टाफ की ही वार्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी। जिला नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा सुरेश बड़ोलिया के अनुसार 16 बेड के इस आईसीयू वार्ड में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
आईसीयू वार्ड में 16 वेंटिलेटर हैं और इसको बनाने में करीब एक करोड़ की लागत आई है। इस वक्त जिला नागरिक अस्पताल में बच्चों के लिए 40 बेड की व्यवस्था है। इनमें से 24 बेड पर आक्सीजन की व्यवस्था की गई थी।
अब इन्हीं 24 बेड़ों में से 16 पर वेंटीलेटर आईसीयू की व्यवस्था की गई है। इस वार्ड के शुरू हो जाने से 14 वर्ष तक के बच्चों को बड़ा फायदा होगा। गंभीर रूप से बीमार होने वाले बच्चों के लिए यह वार्ड बेहद फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने मंगलवार को इस वार्ड का निरीक्षण किया और कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इस वार्ड को शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।