Weather Updates: 44 डिग्री तापमान ने किया जीना बेहाल, चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने झुलसाया
पलवल में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। बिजली कटौती ने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,वपलवल। जिले में सोमवार की तरह मंगलवार को भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा। चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल रहा। ऊपर से लू के थपेड़े शरीर को झुलसा रहे हैं।
सुबह से 10 बजे आसमान से आग बरसने लगती है। दोपहर में पारा अधिक होने से दुपहिया वाहन चालक और राहगीरों का दो कदम चलना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से बिजली संकट ने लोगों की मुश्किल और बढ़ा रखी है।
सुबह से देर शाम तक बिजली आने-जाने का खेल चलता रहता है। कूलर-पंखे बंद होने पर लोग बाहर की ओर दौड़ने लगते है। मंगलवार को हाईवे, सर्विस रोड सहित मुख्य मार्गों पर दोपहर में लोग गर्मी से पसीना-पसीना होते रहे। धूप से बचाव के लिए लोग छतरी और गमछा का सहारा लेते दिखे।
शहर के के मीनार गेट बाजार, जवाहर नगर कैंप मार्केट,गुप्तागंज बाजार,सब्जी मंडी,कमेटी चौक सहित अन्य बाजार में दुकानें खुली हैं, लेकिन ग्राहक धूप देख बाजार नहीं पहुंच रहे हैं। धूप से बचाव के लिए महिलाएं मुंह पर कपड़ा बांध कर व छाता लेकर ही निकल रही हैं।
छोटे बच्चों को लेकर निकलने से लोग परहेज कर रहे हैं। गला सूखने से कामकाजी महिलाएं बैग में ठंडा पानी लेकर चल रही हैं। राहगीर सड़क के किनारे पेड़ की छांव देखकर सुस्ताते दिख रहे हैं। उमस से परेशान सार्वजनिक स्थलों पर यहां-वहां बैठ व लेट कर धूप से बचाव कर रहे हैं।
धूप से बचने के लिए कुछ लोग छांव ढूंढ रहे थे। लोग खुद को गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते हुए नजर आए। रोडवेज की बसों में पानी बेचने वाले हाकरों की भी पौ बारह हो रही है। इससे बोतल बंद पानी की मांग भी बढ़ गई है।
कड़ी धूप व लू में स्वाफी का सहारा
पलवल ग्रामीण बाहुल्य जिला है और यहां गर्मी के दिनों में स्वाफी, जिसे गमछा के रूप में जाना जाता है, का लोगों का बड़ा सहारा होता है। कड़ी धूप में यहां के लोग सिर पर पगड़ी की तरह बांध लेते हैं या उससे चेहरा भी ढक लेते हैं। इन दिनों अधिकांश पुरुषों के सिर-चेहरे पर स्वाफी नजर आ रही है।
बिजली कटौती से लोग जूझते रहे
एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं तो दूसरी तरफ बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया। शिव कालोनी, भाटिया कालोनी,श्याम नगर,मोती कालोनी, राम नगर,दुकड़िया मोहल्ला, प्रकाश विहार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सराय बाजार, कालड़ा कॉलोनी, देव नगर, शेखपुरा, सैनी नगर सहित दर्जनों कालोनियों में हर समय बिजली कटौती होती रहती है, जिससे लोगों को उमस के साथ-साथ कूलर, एसी के सुख से भी वंचित रहना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।