पलवल में कोट-उटावड़ रोड पर हवलदार ने कार से कुचले तीन बच्चे, दो की मौत
पलवल में कोट-उटावड़ रोड पर एक हवलदार ने कार से तीन बच्चों को टक्कर मार दी जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान अयान और अहसान के रूप में हुई है जबकि घायल अरसान है। आरोपी हवलदार नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पलवल। कोट-उटावड़ रोड पर कार सवार एक हवलदार ने तीन बच्चों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। घायल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।
हादसा स्कूल से घर लौटते समय हुआ। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर हवलदार नरेश को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। नरेश पहाड़ी गांव का रहने वाला है। वह नूंह में तैनात है।
मृतकों की पहचान 9 वर्षीय अयान और 7 वर्षीय अहसान के रूप में हुई है, दोनों उटावड़ गांव के निवासी हैं। घायल 5 वर्षीय अरसान की हालत गंभीर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।