Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electricity Connection: नए बिजली कनेक्शन के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस?

    हरियाणा सरकार ने बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब नागरिक घर बैठे ही नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए dhbvn.org.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा और ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे। बिजली विभाग मीटर के अनुसार भुगतान राशि लेता है।

    By Ankur Agnihotri Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    सरकार ने बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, पलवल। हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को मजबूत और डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को ऑनलाइन स्तर पर शुरू कर रखी है। इसके लिए अब ऑफलाइन आवेदन बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हरियाणा राज्य में निवास करने वाले है नागरिकों को अगर अपने घर, ऑफिस या उद्योग के लिए बिजली कनेक्शन चाहिए तो तो वह घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, न तो सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    अगर आपको नया बिजली कनेक्शन लेना है तो आप के लिए यह जानकारी लाभदायक होने वाली है क्योंकि खबर में हम बताएंगे डीएचबीवीएन में बिजली कनेक्शन कैसे करवाएं।

    कैसे करें आवेदन?

    विभाग के एसडीओ हेमंत शर्मा ने बताया कि विभाग अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक dhbvn.org.in दिया जा रहा है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको बिजली सेवाओं की सूची आ जाएंगी।

    अब आपको यहां पर बिजली सेवा से जुड़े कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको न्यू कनेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने बिजली कनेक्शन फार्म मिलेगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरना है।

    सभी जानकारी भरने के बाद आपको फार्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके फार्म सबमिट कर देना है। अब आपको बिजली कनेक्शन के लिए कुछ भुगतान करना होगा। रजिस्टर पर क्लिक करते हैं। आपका या एक यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाएगा।

    आपको सिंपल यूपीआई का इस्तेमाल कर भुगतान कर देना है। इस तरह से आप नया बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। कुछ दिन बाद बिजली संबंधित कर्मचारियों द्वारा आपके पते पर बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।

    क्या-क्या डाक्यूमेंट जमा कराने हैं?

    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • फैमिली आई
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • निवास प्रमाण

    बिजली विभाग की तरफ से मीटर के हिसाब से अलग–अलग भुगतान राशि को निर्धारित है, जो कि इस प्रकार है

    • एक किलोवाट – 800
    • दो किलोवाट – 1200
    • चार किलोवाट – 1600
    • पांच किलोवाट – 2000