Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल के इस गांव में उड़ते ड्रोन से फैली दहशत, ग्रामीण रात भर दे रहे पहरा

    पलवल के बड़ौली गांव में पिछले पांच दिनों से रात में उड़ते ड्रोन से दहशत का माहौल है। ग्रामीण लाठियां लेकर पहरा दे रहे हैं। जन कल्याण विकास फाउंडेशन ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। पुलिस ने गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ड्रोन के रहस्य को सुलझाने में जुटा है।

    By Ankur Agnihotri Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    बड़ौली गांव उड़ते ड्रोन की दहशत, ग्रामीण रात भर दे रहे पहरा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल जिले के बैसलात गांव बड़ौली में पिछले पांच दिनों से रात के समय उड़ते ड्रोन दहशत फैला रहे हैं। लोग रात के समय उड़ते ड्रोन की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। गांव के लोग लाठियां लेकर रातभर पहरा दे रहे हैं और अपने पशुओं की निगरानी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे परेशान होकर बृहस्पतिवार को जन कल्याण विकास फाउंडेशन अध्यक्ष राजबीर बैसला के नेतृत्व में चांदहट थाने के प्रभारी सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि पिछले पांच दिनों से बड़ौली गांव में रात के समय ड्रोन दिखाई देते हैं।

    लोग वीडियो शूट कर रहे हैं। इस दौरान शोर-शराबा मचता है और गांव के लोग ड्रोन की ओर दौड़ते भी हैं, लेकिन फिर अचानक यह ड्रोन गायब हो जाते हैं। उड़ते ड्रोन ने आम लोगों की रातों की नींद छीन ली है।

    कई परिवार अब पूरी रात जागकर अपने घरों की निगरानी कर रहे हैं। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा डरे हुए हैं। इस दौरान जगबीर सरपंच, राजवीर प्रधान,सतपाल, शम्मी, अरविंद राजेश , जगत, दादा बाबू, भगत सिंह, अरुण डालचंद, मामचंद, अनिल बैंसला, सुंदर सिंह मौजूद रहे।

    इस मौके पर ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल को थाना प्रभारी सुंदर पाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस आप लोगों की सेवा के लिए है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, रात के समय पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर रही है। गांव वालों को अगर ऐसा लगता है कि कहीं चोर हैं तो तत्काल सूचना पुलिस को दें। उसके साथ मारपीट न करें।

    क्या है सच्चाई? प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

    इन घटनाओं ने प्रशासन और पुलिस की नींद उड़ा दी है. जहां ग्रामीण इन ड्रोन को चोरों की साजिश मान रहे हैं, वहीं पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये ड्रोन किसने और क्यों उड़ाए। लेकिन जब तक रहस्य से पर्दा नहीं उठता, तब तक ग्रामीणों की रातें यूं ही पहरेदारी में कटती रहेंगी।