Palwal: बस डिपो को मिलेंगी 27 नई रोडवेज बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत
Palwal पलवल रोडवेज बस डिपो को 27 नई बसें मिलेंगी। नई बसें मिल जाने से डिपो में बसों की किल्लत से कुछ हद तक राहत मिलेगी। फिलहाल पलवल रोडवेज बस डिपो में ...और पढ़ें

पलवल, कुलवीर चौहान: अगले वर्ष मार्च तक पलवल रोडवेज बस डिपो को 27 नई बसें मिलेंगी। नई बसें मिल जाने से डिपो में बसों की किल्लत से कुछ हद तक राहत मिलेगी। फिलहाल पलवल रोडवेज बस डिपो में आवश्यकता से आधी से भी कम बसें संचालित हो रही हैं। बसों की किल्लत से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मजबूरीवश प्राइवेट वाहनों का रुख करना पड़ता है।
रोडवेज बस डिपो के डीआइ धर्मवीर सिंह के अनुसार पलवल बस डिपो को 27 नई बसें मिलने जा रही है। चार बसें आ चुकी हैं और चार बसें अगले माह आएंगी। आवश्यकता 150 की, चल रहीं केवल 65 बसें: पलवल रोडवेज बस डिपो पर 80 से ज्यादा बसें कंडम घोषित हो चुकी हैं। फिलहाल 65 बसें ही चल रही हैं, जबकि डिपो पर 150 बसों की आवश्यकता है। इनमें से 15 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही हैं।
प्राइवेट वाहन चालक करते हैं मनमानी
सरकारी रोडवेज बसों की संख्या कम होने के कारण मजबूरी में लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। रोडवेज बसों की संख्या कम होने का प्राइवेट वाहन चालक जमकर फायदा उठाते हैं। यह चालक नियमों को ताख पर रखकर ज्यादा सवारियों को वाहनों में बैठाकर हादसों को न्योता देते हैं।
रोडवेज की बसों की कमी का सबसे ज्यादा असर लोकल रूटों पर पड़ रहा है। शाम पांच बजे के बाद तो रोडवेज बसों का लोकल रूटों पर दिखना ही बंद हो जाता है। नौकरीपेशा और दिल्ली-एनसीआर में पढ़ने वाले छात्रों को इसका सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ता है। अब नई बसें मिलने से यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।