Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal: बस डिपो को मिलेंगी 27 नई रोडवेज बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत

    By Ankur AgnihotriEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 04:53 PM (IST)

    Palwal पलवल रोडवेज बस डिपो को 27 नई बसें मिलेंगी। नई बसें मिल जाने से डिपो में बसों की किल्लत से कुछ हद तक राहत मिलेगी। फिलहाल पलवल रोडवेज बस डिपो में ...और पढ़ें

    Hero Image
    Palwal: बस डिपो को मिलेंगी 27 नई रोडवेज बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत : जागरण

    पलवल, कुलवीर चौहान: अगले वर्ष मार्च तक पलवल रोडवेज बस डिपो को 27 नई बसें मिलेंगी। नई बसें मिल जाने से डिपो में बसों की किल्लत से कुछ हद तक राहत मिलेगी। फिलहाल पलवल रोडवेज बस डिपो में आवश्यकता से आधी से भी कम बसें संचालित हो रही हैं। बसों की किल्लत से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मजबूरीवश प्राइवेट वाहनों का रुख करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज बस डिपो के डीआइ धर्मवीर सिंह के अनुसार पलवल बस डिपो को 27 नई बसें मिलने जा रही है। चार बसें आ चुकी हैं और चार बसें अगले माह आएंगी। आवश्यकता 150 की, चल रहीं केवल 65 बसें: पलवल रोडवेज बस डिपो पर 80 से ज्यादा बसें कंडम घोषित हो चुकी हैं। फिलहाल 65 बसें ही चल रही हैं, जबकि डिपो पर 150 बसों की आवश्यकता है। इनमें से 15 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही हैं।

    प्राइवेट वाहन चालक करते हैं मनमानी

    सरकारी रोडवेज बसों की संख्या कम होने के कारण मजबूरी में लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। रोडवेज बसों की संख्या कम होने का प्राइवेट वाहन चालक जमकर फायदा उठाते हैं। यह चालक नियमों को ताख पर रखकर ज्यादा सवारियों को वाहनों में बैठाकर हादसों को न्योता देते हैं।

    रोडवेज की बसों की कमी का सबसे ज्यादा असर लोकल रूटों पर पड़ रहा है। शाम पांच बजे के बाद तो रोडवेज बसों का लोकल रूटों पर दिखना ही बंद हो जाता है। नौकरीपेशा और दिल्ली-एनसीआर में पढ़ने वाले छात्रों को इसका सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ता है। अब नई बसें मिलने से यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।