Palwal में चोरों ने मचाया आतंक, ATM को गैस कटर से काटकर लूटा कैश; जांच में जुटे पुलिस अफसर
पलवल के हथीन में चोरों ने बस स्टैंड के पास लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट लिया। हिताची कंपनी के एटीएम को निशाना बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि एटीएम से कितनी नकदी चोरी हुई है।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल के हथीन में चोरों ने जमकर आतंक मचाया। चोरों ने एटीएम में सेंध लगाई। बताया गया कि चोरों ने बस स्टैंड के समीप लगे एटीएम को गैस कटर से काटा और कैश लूटकर फरार हो गए। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि एटीएम में कितना कैश था।
चोरों ने हिताची कंपनी के निजी एटीएम को निशाना बनाया है। वहीं, घटना की जानकारी लगने पर सीआईए व पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।
पुलिस के अनुसार, मौके पर एटीएम को काटने वाले औजार भी मिले हैं। चोरों ने देर रात में इस वारदात को अंजाम दिया गया। बड़ी बात यह है कि दो पुलिस नाकों के बीच में चोरों ने सेंध लगाई है।
बताया गया कि अभी बैंक कर्मी घटनास्थल में पर नहीं पहुंचे है। बैंक अधिकारियों के आने के बाद ही पता चलेगा कि एटीएम में कितना कैश था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।