Palwal Crime: वकील के साथ 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी, एक दोस्त ने भेजा था ट्रेडिंग लिंक
पलवल में एक वकील के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। वकील मनीष गोयल को एक दोस्त ने ट्रेडिंग लिंक भेजा जहां उन्होंने एमेक्स ऑनलाइन ट्रेडिंग में खाता खोला और पैसे जमा किए। शुरुआत में लाभ हुआ लेकिन बाद में निकासी में समस्याएँ आईं। कंपनी ने इनकम टैक्स के नाम पर पैसे मांगे और खाता फ्रीज कर दिया।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता के साथ 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता अधिवक्ता मनीष गोयल ने पुलिस को बताया कि उनके एक मित्र ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग का एक लिंक भेजा। मित्र के कहने पर उन्होंने एमेक्स ऑनलाइन ट्रेडिंग में अपना खाता खोला और 19 मई 2025 को खाते में एक लाख रुपये जमा किए। उन्हें 10,000 का मुनाफा हुआ है।
इसके बाद दो जून 2025 को उन्होंने अपने दोस्त के कहने पर खाते में दस लाख और जमा किए। इस बार उन्हें 4,170 डालर का मुनाफा हुआ। उन्होंने 3,170 डालर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कंपनी ने उन्हें केवल एक हजार डालर निकालने की अनुमति दी।
वहीं, बाद में, उन्होंने 98 हजार और निकाले। जब पीड़ित ने दोबारा निकासी का प्रयास किया, तो कंपनी ने इवेंट का बहाना बनाकर टालमटोल शुरू कर दी। 14 जून को उन्हें बताया गया कि उनके खाते में 48,838 डालर हो गए हैं और उनका लाभ लगभग 37,838 है। जब उन्होंने इस राशि को निकालने की मांग की, तो उनसे मुनाफे पर इनकम टैक्स जमा कराने को कहा गया। जब पीड़ित ने इनकम टैक्स सीधे सरकारी प्राधिकरण में जमा करने की बात कही, तो कंपनी ने मना कर दिया और 24 जून को उनका खाता फ्रीज कर दिया।
बाद में, मनीष गोयल ने इस प्लेटफार्म एमेक्स के बारे में जानकारी जुटाई और पाया कि यह एक फर्जी प्लेटफार्म है। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके साथ साइबर ठगी की गई है और कुल 11 लाख हड़प लिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।