Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal Road Accident: दिल्ली-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा ट्रक...15 घायल; मची चीख-पुकार

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:48 PM (IST)

    पलवल में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर एक कैंटर ऑटो पर पलट गया जिससे ऑटो में सवार 15 लोग घायल हो गए। ये सभी सीकरी स्थित एक कंपनी में काम करते थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    ऑटो के ऊपर पलटा कैंटर, 15 सवारियां घायल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पलवल। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर आटो के ऊपर कैंटर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार 15 सवारियां घायल हो गईं। ऑटो सवार सभी घायल सीकरी स्थित निजी कंपनी में नौकरी करते थे।

    घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चार की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गदपुरी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    जानकारी के अनुसार, सीकरी गांव स्थित सांई ऑटो कंपनी में नौकरी करने वाली पलवल बस स्टैंड के निकट रहने वाली इंद्रेश, रसूलपुर गांव को मीना, जनौली गांव की पूनम, कासीपुर गांव में काशीराम, पलवल के सचिन व भारत।

    इसके अलावा इस्लामाबाद की रचना, कैलाश नगर की श्यामवती, सल्लागढ़ की सरोज, बामनीखेडा गांव को सावित्री व गीता प्रतिदिन की तरह खजूरका के रहने वाले सुभाष के ऑटो में घर जा रही थे।

    बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आल्हापुर गांव के निकट आगे चल रहा कैंटर अनियंत्रित होकर उनके आटो पर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार सभी महिला-पुरुष घायल हो गए।

    दुर्घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर रुक गए और ऑटो में सवार लोगों को निकालकर निजी वाहनों से उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवाया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है। सुभाष, श्यामवती, सचिन के अलावा अन्य घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।