Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपीएससी परीक्षा में मोहित रावत ने 462वीं रैंक हासिल की, पिता को दिया इस सफलता का श्रेय

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 05:04 PM (IST)

    गांव बहीन निवासी मोहित रावत ने यूपीएससी परीक्षा में 462वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। यह सफलता उन्हें तीसरी बार में मिली। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग स्टेट पीसीएस 2020 परीक्षा परिणाम में तीसरी रैंक हासिल की थी।

    Hero Image
    पलवल खंड के गांव बहीन निवासी मोहित रावत।

    पलवल, जागरण संवाददाता। पलवल खंड के गांव बहीन निवासी मोहित रावत ने यूपीएससी परीक्षा में 462वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। यह सफलता उन्हें तीसरी बार में मिली। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग स्टेट पीसीएस 2020 परीक्षा परिणाम में तीसरी रैंक हासिल की थी। अभी चयन प्रक्रिया चल ही रही थी। मोहित रावत ने उससे पहले की यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके बड़ी उपलब्धि हासिल की। मोहित रावत के इस परीक्षा में चयन के घर परिवार और गांव बल्कि क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस परीक्षा के पास करने का श्रेय मोहित ने अपने पिता पूर्व रिटायर्ड अधिकारी जवाहर रावत को दिया है। जिन्होंने उनकी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित रावत ने प्रारंभिक पढ़ाई निशांत पब्लिक स्कूल पलवल से की। उसके बाद उन्होंने फरीदाबाद के मार्डन शिक्षा निकेतन स्कूल में आगे की पढ़ाई की। फरीदाबाद से पढ़ाई के बाद मोहित ने बीटेक आइआइटी मंडी से किया। उसके बाद उन्होंने दो साल तक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की।

    लेकिन उनकी तमन्ना थी कि वह आइएएस में जाए और देश की सेवा करें। इसलिए वह 2017 से इसी तैयारी में जुट गए। दो बार पहले भी उन्होंने आइएएस की परीक्षा दी, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका। अप्रैल 2020 में उन्होंने यूपीपीसीएस की परीक्षा दी। जिसमें उन्हें उत्तर प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की। उत्तर प्रदेश में उनके चयन प्रक्रिया चल रही थी शुक्रवार देर सांय को जारी किए यूपीएससी के परीक्षा में उनकी तमन्ना पूरी हुई।