Palwal News: ये कैसी कार्रवाई सीएमओ साहब! दो घंटे में सील अस्पताल फिर खुला
हथीन के जन्नत अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया था जिसे अस्पताल संचालक ने डॉक्टरों के साथ मिलकर तोड़ दिया। जागरण टीम ने अस्पताल खुला पाया जिससे स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। शिकायत मिलने पर अस्पताल पर छापेमारी की गई थी लेकिन सील गायब मिली। बाद में अस्पताल को दोबारा सील कर दिया गया।

जितेंद्र चौहान, हथीन। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते शुक्रवार को हथीन जयंती मोड़ स्थित जन्नत अस्पताल को सील किया था, लेकिन दो घंटे में ही रात को अस्पताल संचालक ने विभाग के दो डाक्टरों के साथ मिलकर सील को तोड़कर अस्पताल खोल दिया।
जागरण टीम ने शनिवार को जब पड़ताल की तो सील टूटी मिली और अस्पताल खुला मिला। इस तरह सील तोड़कर अस्पताल खोलना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। लोग पूछ रहे हैं सीएमओ साहब ये कैसी कार्रवाई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को दोबारा सील लगा कर हथीन थाने में संचालक व अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की शिकायत दी है।
स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि जन्नत अस्पताल में बिना डिग्री के डाक्टर लोगों का इलाज कर यह है और अस्पताल में बिना महिला डॉक्टर के डिलवरी भी की जा रही है। जिसपर शुक्रवार को शिकायत के आधार पर नोडल अधिकारी डॉ. संजय की अगुवाई में हथीन के जन्नत अस्पताल में छापेमारी की गयी थी।
अस्पताल संचालक व स्टाफ के सदस्य अस्पताल से फरार हो गए थे। नोडल अधिकारी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जन्नत अस्पताल को सील कर दिया था। शनिवार को दैनिक जागरण ने पड़ताल की तो अस्पताल की सील ही गायब मिली और अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी था।
जब इस संबंध में नोडल अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि अस्पताल में सील लगी हुई है। दैनिक जागरण टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ विपिन व्यास से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने भी इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौका पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश दिए।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसपर आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन किया और अस्पताल का निरीक्षण कराया तो सील गयाब मिली और अस्पताल चालू मिला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोबारा से अस्पताल पर सील लगा दी।
लोगों का कहना है कि सील तोड़कर अस्पताल को इस तरह खोलने के मामले में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। बिना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत के सील तोड़ना संभव नहीं है। इस बारे में सीएमओ पलवल से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने तोड़ी सील
अस्पताल संचालक अली शेर का कहना है कि उसने सील नहीं तोड़ी। सीएमओ पलवल से मिलकर अस्पताल से संबंधित कागजात दिखाए जिसके बाद डॉ. गजय सिंह व डॉ. मनीष ने सीएमओ के निर्देश पर शुक्रवार शाम करीब सात सील तोड़ी थी। सीएमओ की मंजूरी मिलने के बाद ही सील तोड़ी गई। अब फिर से सील क्यों लगाई है यह समझ से परे है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डा. मनीष गर्ग व डा. गजय जन्नत अस्पताल में आते है और अस्पताल में लगी सील को तोड़ते हैं व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए नोटिस को हटा देते हैं। यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है।
मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल का निरीक्षण करने व सील टूटी मिलने पर आरोपितों के विरुद्ध शिकायत कराने के आदेश दिए हैं।
-विपिन व्यास, ड्यूटी मजिस्ट्रेट
शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण किया तो अस्पताल की सील टूटी मिली। जिसपर अस्पताल को दोबारा सील कर दिया गया है। हमने शिकायत दे दी है पुलिस मामले की जांच करेगी।
-डॉ. सूबे सिंह, एसएमओ हथीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।