Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन करोड़ से हसनपुर से माहोली तक बनेगी सड़क, हरियाणा के साथ यूपी के गांवों को भी होगा फायदा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:49 PM (IST)

    हसनपुर से माहोली तक 3 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनेगी जिससे लोगों को सुविधा होगी। वर्तमान में सड़क टूटी है और गड्ढे हैं। बस स्टैंड पर जलभराव की समस्या भी है। सड़क बनने से हरियाणा और यूपी के गांवों को फायदा होगा खासकर मथुरा वृंदावन जाने वालों को। बारिश के बाद निर्माण शुरू होगा।

    Hero Image
    सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया पूरी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, हसनपुर। तीन करोड़ रुपये की लागत से हसनपुर से माहोली तक सड़क का निर्माण होगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क के बीचोंबीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मार्ग पर स्थित नए बस स्टैंड पर जाने वाले दैनिक यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। सड़क निर्माण के बाद नालियों का निर्माण कार्य भी किया जाएगा, जिससे लोगों को बस स्टैंड मार्ग में जलभराव से छुटकारा मिलेगा।

    लोक निर्माण विभाग के जेई अनिल कुमार का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया पूरी हो चुकी है। बारिश के मौसम के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा तथा निर्माण कार्य एक से डेढ़ महीने के अंदर पूरा किया जाएगा।

    हरियाणा के अलावा यूपी के गांवों को भी होगा फायदा

    हसनपुर से माहोली जाने वाली सड़क हरियाणा के माहोली,झुण्डवास, काशीपुर का नगला के अलावा यूपी चौड़रस,शाहपुर,चौकी बांगर,बरके,बुखरारी, खरौट, गोपालबाग आदि दर्जनों गांवो को जोड़ती है। इसी सड़क मार्ग से हरियाणा के लोग उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन के लिए तीर्थ करने जाते हैं सड़क निर्माण के बाद मथुरा वृंदावन की राह आसान होगी।

    हसनपुर से माहोली तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क निर्माण के बाद वाहन चालकों को फायदा होगा।

    - संतोष कुमार गौस्वामी

    सड़क टूटी होने तथा सड़क के दोनों ओर नालियां नही होने के कारण सड़क पर हर समय पानी भरा रहता है सड़क निर्माण के बाद जलभराव से मुक्ति मिलेगी।

    - प्रभुदयाल, दुकानदार बस स्टैंड मार्ग

    सड़क पर बने गड्ढो से रात के समय माहोली जाते समय दुर्घटना होने का डर बना रहता है, विभागीय अधिकारियों को जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाना चाहिए।

    - संजय सिंह, निवासी माहोली