Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नायब सैनी ने दिया 10 करोड़ का तोहफा, होडल में आएगी विकास की बहार; खुशी से खिल उठे चेहरे

    Updated: Thu, 01 May 2025 04:07 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अक्षय तृतीया पर होडल विधानसभा क्षेत्र को 10 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने होडल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपये की घोषणा की। हसनपुर में उप तहसील को तहसील का दर्जा मिला। मुख्यमंत्री ने बृज विकास रैली में यह घोषणाएं की जिससे क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद जगी है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने होडल को 10 करोड़ के विकास कार्यों का तोहफा दिया। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, होडल (पलवल)। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को अक्षय तृतीया पर जिले के होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास का पिटारा खेला दिया। विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से तीन विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी सड़कों की मरम्मत होगी

    बताया कि होडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपये, डीएचबीवीएन के होडल कार्यालय भवन के लिए 3.54 करोड़ रुपये, हसनपुर में 1.95 करोड़ रुपये, मीरपुर कोराली, पेंगलतु व सीहा में सब हेल्थ सेंटर, सीहा में फसल खरीद केंद्र, होडल में पुन्हाना मोड तक ड्रेन के लिए 1.50 करोड़, हसनपुर में उप तहसील को तहसील का दर्जा देने, विभिन्न तालाबों का पुनरुद्धार और क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत और सुधार करने की घोषणा की गई।

    मुख्यमंत्री होडल में आयोजित बृज विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और होडल के विधायक हरिंद्र सिंह द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों को मौके पर ही मंजूर किया। साथ ही शेष मांगों का फिजिबिलिटी अध्ययन कराने की बात कही।

    इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा गांव खांबी में लड़कियों के लिए कॉलेज खोलने और विधायक हरिंद्र सिंह द्वारा गांव बंचारी में पॉलिटेक्निक खोलने की मांगों का अध्ययन कराने की बात भी कही।

    रैली में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनसभा का उद्देश्य आप सबसे सीधे संवाद करना, आपकी आकांक्षाओं को जानना और आपसे मिलकर एक नए हरियाणा का सपना देखना और उसे साकार करना है। होडल को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।

    700 करोड़ की लागत के विकास कार्य कराए

    शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, रोजगार के क्षेत्र में विशेष पहल करते हुए, हम होडल को आगे बढ़ाएंगे। पिछले दो कार्यकालों में हमारी सरकार ने होडल क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य कराए हैं। जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 236 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए।

    उन्होंने होडल के विकास से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि टाउन में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य 12 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। होडल शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से ड्रेन का निर्माण किया गया। जलापूर्ति योजना, पेंगतलू का निर्माण 8 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से किया गया है।

    नई अनाज मंडी, होडल का विकास 8 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से किया गया है। बंचारी में 66 के.वी. सब-स्टेशन की स्थापना 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से की गई। होडल के सती सरोवर का नवीनीकरण 6 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

    इन परियोजनाओं का हुआ उदघाटन

    मुख्यमंत्री ने बृज विकास रैली में होडल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत की तीन विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नगर परिषद भवन, 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से उप-तहसील भवन का निर्माण और 1 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से रामगढ़ गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल है।

    हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति मिली: कृष्णपाल गुर्जर

    केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा की सरकार के कार्यकाल से हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति मिली है। इस अवधि में विमानन, रेलवे, ऊर्जा, सामाजिक न्याय, क़ृषि आदि के लिए आबंटित बजट में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

    वहीं, कृषि क्षेत्र की बात करें तो यूपीए शासन कॉल के 21 हजार करोड़ रुपये के बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में 4.50 लाख करोड़ रुपये और ऊर्जा क्षेत्र में 43,000 करोड़ रुपये की तुलना में एक लाख 43 हजार करोड़ रुपये हो गया।

    आतंकवाद के सफाए में होगी बड़ी कार्रवाई: गौरव गौतम

    युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पहलगाम की घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमें पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में आतंकवाद के सफाए में बड़ी कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- Haryana में स्वास्थ्य मंत्री ने दी 639 लाख की सौगात, कहा- यह तो केवल ट्रेलर है, विकास की पिक्चर अभी बाकी

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ बाद में ली, लेकिन उससे पहले प्रदेश के हजारों युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी ज्वाइन कराई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक सतीश फागना, विधायक डा. कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक दीपक मंगला, प्रवीण डागर, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला परिषद चेयरपर्सन रेखा, नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन इंद्रेश, डा. अरविंद यादव, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला आदि मौजूद रहे।