पलवल में नौकरी को लेकर हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान, चार हजार नौकरी देगी डाइकी एक्सिस
सीएम ने कहा कि गुरुग्राम में जैसी भूमिका मारुति ने निभाई वैसी ही भूमिका डाइकी एक्सिस पलवल में निभाएगी। डाइकी आने वाले पांच सालों में पलवल में चार हजार नौकरियां देगी और करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

पलवल, जागरण संवाददाता। गांव देवली में शुक्रवार को सीएम मनोहरलाल ने वाटर ट्रीटमेंट साल्यूशंस प्रदाता डाइकी एक्सिस इंडिया की फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस अवसर सीएम ने कहा कि गुरुग्राम में जैसी भूमिका मारुति ने निभाई वैसी ही भूमिका डाइकी एक्सिस पलवल में निभाएगी। डाइकी आने वाले पांच सालों में पलवल में चार हजार नौकरियां देगी और करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
पलवल में नए उद्योग की स्थापना से आएगी नौकरी की बहार
सीएम मनोहर ने कहा कि पलवल में एक नए उद्योग की स्थापना हुई है। इस प्रोजेक्ट के तहत पानी के प्रबंधन को लेकर कार्य होगा। पानी को आज के समय में बचाना बहुत जरूरी है। यह फैक्ट्री गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर के दोबारा इस्तेमाल में लाने में बहुत मददगार साबित होगी। नई तकनीकों के माध्यम से हम वाटर ट्रीटमेंट कर के इस्तेमाल करने के कार्य कर रहे हैं। अब तक 200 एसटीपी लगे हैं, लगभग 700 क्यूसिक पानी हम रियूज कर रहे हैं। जितना पानी हम दिल्ली को दे रहे हैं उसका 67 प्रतिशत से ज़्यादा खराब पानी हम दोबारा इस्तेमाल कर रहे हैं। उद्योग में भी हमने ट्रीटेड वाटर को लेकर पालिसी बनाई है ताकि पहले ट्रीटेड वाटर का इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा हम रिड्यूजस रिसाइकल और रियूज 3 आर पर काम कर रहे हैं।
200 करोड़ की लागत से फैक्ट्री की होगी स्थापना
डाइकी एक्सिस इंडिया के सीईओ कमल तिवारी ने बताया कि एक्सिस इंडिया जापान स्थित डाइकी एक्सिस जापान की सहायक कंपनी है। गुजरात के वापी में एक इकाई पहले से ही काम कर रही है। गांव देवली में 200 करोड़ की लागत से स्थापित यह फैक्ट्री जापानी "जोहकासो " तकनीक के साथ 1,000 एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ) का उत्पादन करेगी। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री से उत्पादन होने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उपयोग औद्योगिक, वाणिज्यिक और आवासीय तीनों क्षेत्रों में किया जा सकता है। उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पृथला विधायक नयनपाल रावत समेत डाइकी एक्सिस जापान के एमडी समेत कई लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।