क्या है हैप्पी कार्ड योजना? 1 साल बाद होगा ऑटोमैटिक रिचार्ज, अब तक 53000 लोगों ने किया अप्लाई
पलवल में हैप्पी कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। अब हैप्पी कार्ड ऑटोमैटिक रिचार्ज होंगे जिससे लाभार्थियों को मुफ्त यात्रा के लिए रोडवेज कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक लाख तक की आय वाले परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 53 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं और पुराने कार्ड भी मान्य रहेंगे।

जागरण संवाददाता, पलवल। पिछले करीब तीन महीने से हैप्पी कार्ड के रिन्यू होने का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए राहत भरा समाचार है, क्योंकि अब हैप्पी कार्ड अन-हैप्पी नहीं रहेंगे। फ्री यात्रा के लिए दिए जा रहे हैप्पी कार्ड को रिचार्ज करवाने के लिए रोडवेज कार्यालय में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
जिन लोगों के कार्ड बने हुए हैं, उनके 365 दिन होते ही ऑटोमैटिक रिचार्ज होने लगे हैं। इसलिए किलोमीटर जुड़ने के बाद पुराने कार्ड ही मान्य रहेंगे। ऐसे में जिन लोगों के हैप्पी कार्ड में किलोमीटर पूरे हो चुके हैं, उन्हें कार्ड संभालकर रखने की जरूरत है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से पिछले साल मार्च में हैप्पी कार्ड योजना शुरू की थी।
इस योजना से मिलेगा क्या लाभ?
अब नया साल शुरू होने के बाद से हैप्पी कार्ड अपडेट नहीं हो रहे थे। इस कारण इस योजना के लाभार्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
बता दें कि जिले में अब तक 53 हजार से अधिक हैप्पी कार्ड के आवेदन आ चुके हैं। इनमें से करीब 29 हजार कार्ड कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। जबकि करीब 16 हजार हैप्पी कार्ड धारक कार्ड लेने नहीं आ पाए हैं। जबकि 22 हजार कार्ड अभी मुख्यालय से नहीं आए हैं।
यह है योजना?
प्रदेश सरकार ने पिछले साल मार्च में ही एक लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों के लिए हरियाणा रोडवेज में निशुल्क यात्रा देने की योजना शुरू की थी। इसके तहत जिले के करीब 53 हजार परिवारों को लाभ मिलना है। इसमें लाभार्थी परिवार रोडवेज की सामान्य बसों में सालाना एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर पाएंगे।
लाभार्थी परिवारों को एक स्मार्ट कार्ड बनाकर दिया गया है। इस कार्ड के माध्यम से ही लाभार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर तय कर पा रहे हैं। यह रोडवेज में परिचालकों की ओर से प्रयोग की जा रही ई-टिकटिंग मशीनों से जुड़ा है।
हैप्पी कार्ड के रिचार्ज होने की सूचना परिचालकों की ओर से मिली है। हालांकि अभी तक इसमें अधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं आई है। डिपो स्तर पर अभी तक इसे रिचार्ज किए जाने की कोई आदेश नहीं मिले हैं। - वीरेंद्र शर्मा, डीलिंग, हैप्पी कार्ड, पलवल डिपो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।