Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:19 PM (IST)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) सीईटी परीक्षा में आरक्षित वर्ग के युवाओं को श्रेणी बदलने का मौका देगा जिन्होंने जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। परिणाम से पहले प्रमाणपत्र अपलोड करने का अवसर मिलेगा। एचएसएससी अगस्त के अंत तक परिणाम घोषित करेगा और उत्तर कुंजी जारी करेगा। चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सफल आयोजन का श्रेय संयुक्त प्रयासों को दिया।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। तृतीय श्रेणी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल और शानदार आयोजन के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) आरक्षित वर्ग के उन युवाओं को श्रेणी (कैटेगरी) बदलने का मौका देगा, जिन्हें जाति प्रमाणपत्र नहीं बन पाने से सामान्य वर्ग में आवेदन करना पड़ा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परिणाम घोषित होने से पहले अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जाएगा। हालांकि इसका लाभ केवल उन अभ्यर्थियों को ही मिलेगा, जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सरल पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर दिया था। इस बार सीईटी में पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को केवल 15 दिन का ही समय मिल पाया था।
ऐसे में सरल पोर्टल पर आवेदन के बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं के जाति प्रमाणपत्र नहीं बन पाए। इस कारण इन युवाओं को सामान्य श्रेणी में आवेदन करना पड़ा। मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद आयोग अंडरटेकिंग दे चुका है कि परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले सभी पात्र अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जाएगा, ताकि उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सके।
वहीं, एचएसएससी की योजना अगस्त के अंत तक सीईटी का परिणाम घोषित करने की है। जल्द ही उत्तर कुंजी (आंसर-की) जारी कर हितधारकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे। करीब साढ़े तेरह लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होने से चार पालियों में परीक्षा आयोजित करानी पड़ी।
इसलिए आयोग नार्मलाइजेशन पर भी विचार कर रहा है ताकि तुलनात्मक रूप से कठिन प्रश्नों का जवाब देने वाले अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके।
संयुक्त प्रयासों से सफल रही परीक्षा
एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सीईटी के सफल आयोजन का श्रेय संयुक्त प्रयासों को देते हुए कहा कि सभी विभाग तथा प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं।
सीईटी के दौरान करीब आधा दर्जन जिलों का दौरा करने के बाद सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे हिम्मत सिंह ने मीडिया से बातचीत में सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य व परिवहन विभागों, सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह किसी एक का कार्य नहीं था।
हर वर्ग के संयुक्त प्रयासों से आयोग निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने में सफल रहा। लाखों अभ्यर्थियों को सुरक्षित और सुचारु परीक्षा का अनुभव मिला, जिसकी चर्चा आज पूरे देश में है।
सभी विभागों ने आयोग के साथ मिलकर एक टीम की तरह कार्य किया, जिससे सीईटी परीक्षा को लोगों ने एक पर्व की तरह देखा। आप सभी की प्रतिबद्धता और सेवा भाव अत्यंत सराहनीय है। आशा है कि आगे भी हम इसी प्रकार एक साथ कार्य करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।