पलवल में बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर, एक भाई की मौत और दूसरे की हालत गंभीर
पलवल के होडल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे भोरे लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई मुरैना में अपने गांव पोरसा जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, पलवल: होडल में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाबरी मोड़ फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह सड़क हादसा शनिवार की रात करीब 12 बजे अंजाम हुआ। इस मामले में होडल थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के वक्त भोरे लाल राठोर अपने छोटे भाई दिनेश के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मुरैना स्थित गांव पोरसा जा रहे थे।
घायल भाई दिनेश को सफदरजंग अस्पताल किया गया रेफर
हादसे में अज्ञात वाहन ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे भोरे लाल और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों को आनन-फानन में पुलिस की ओर से जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने भोरे लाल को मृत घोषित कर दिया।
जबकि दिनेश को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी रूबी के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।