Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal Crime: प्रेमिका निकली प्रेमी के खून की प्यासी! हत्या करवाने के लिए कराई फायरिंग

    Updated: Tue, 15 Oct 2024 04:00 PM (IST)

    Palwal Crime News पलवल जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मारने के लिए बदमाशों को भेजकर फायरिंग करवाई। युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेमिका पर गोली चलवाने का आरोप लगाा गया है।

    Hero Image
    प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या करवाने के लिए कराई फायरिंग।

    जागरण संवाददाता, पलवल। प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या करवाने के लिए बदमाशों को भेजकर फायरिंग करवाई। फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार, मामले में चांदहट के रहने वाले कुलदीप ने दी शिकायत में कहा है कि वह 14 अक्टूबर को गांव में ही स्थित जिम गया था। वहां से अपने गांव के दो दोस्तों के साथ बाइक से पलवल शहर जा रहा था।

    बाइक के आग कार खड़ी करके रोका

    रास्ते में पलवल-अलीगढ़ र्माग पर केजीपी फ्लाई ओवर के निकट पीछे से एक कार में चार युवक सवार होकर आए और उनकी बाइक के आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया। आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके ऊपर करीब पांच-छह राउंड फायर किए।

    फायरिंग करके भागे बदमाश

    फायरिंग होती देख उन्होंने अपनी बाइक वापस मोड दी। आरोपी कार को लेकर पलवल की तरफ भाग गए। उन्होंने कार का नंबर देख लिया था। इस वारदात की सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने मौके से तीन खोल बरामद किए।

    प्रेमिका पर गोली चलवाने का आरोप

    शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे शक है कि यह वारदात बुलंदशहर (यूपी) की रहने वाली उसकी प्रेमिका ने कराई है, क्योंकि उसने उसे गोली मरवाने की धमकी दी थी। पीड़ित ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाने की गुहार लगाई है, ताकि पता चल सके कि उस पर गोली किसने और क्यों चलाई।

    विवाहिता के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास

    पलवल में शहर थाना अंतर्गत विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की गई। विवाहिता के विरोध करने पर उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया। शहर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आसमान छू रहे टमाटर-प्याज के दाम, सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद

    शहर थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, मामले में थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि सुबह के करीब पांच बजे उसकी पत्नी घर पर थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अजीत उर्फ प्रदीप ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। उसकी पत्नी ने आरोपी का विरोध किया।

    इस पर आरोपी ने उसके साथ लोहे की राड व डंडों से मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी कई दिनों से गाली-गलौज करता था।