Palwal News: महिला को अगवा नशीला पदार्थ पिलाया, फिर किया दुष्कर्म, भाई को भी पीटा
हरियाणा के पलवल से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां बस अड्डे पर सवारी के इंतजार में खड़ी महिला को जबरन गाड़ी में बैठाकर नशीला पदार्थ पिलाया गया। आरोपित महिला को एक मकान ले गया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई।

पलवल, जागरण संवाददाता। हरियाणा (Haryana) के पलवल (Palwal) से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां बस अड्डे पर सवारी के इंतजार में खड़ी महिला को जबरन गाड़ी में बैठाकर नशीला पदार्थ पिलाया गया। आरोपित महिला को एक मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गई तथा स्वजन को जान से मारने की धमकी दी गई। महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोल्ड ड्रिंक के बहाने पीला दिया नशीला पदार्थ
महिला थाना प्रभारी सुशीला (Palwal Police)के अनुसार हसनपुर थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत दी है कि उसकी बच्चेदानी में परेशानी है, जिसका इलाज फरीदाबाद में चल रहा है। बीती 28 सितंबर को वह फरीदाबाद (Faridabad) दवाई लेने के लिए जा रही थी। वह सवारी के इंतजार में पलवल बस स्टैंड चौक पर खड़ी थी, उसी दौरान गांव के रहने वाला एक व्यक्ति गाड़ी लेकर आया और उसे गाड़ी में बैठने को कहा। मना करने पर स्वजन को जान से खत्म करने की धमकी दी। घबराकर महिला गाड़ी में बैठ गई। आरोपित ने महिला को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी, जिसे पीकर वह बेहोश हो गई।
पीड़ित महिला के भाई को भी दी जान की धमकी
इसके बाद आरोपित उसे होडल के समीप एक घर में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया (Woman Assault)। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। दूसरे दिन उसे गाड़ी में बिठाकर वापस बस स्टैंड पर ले आया। जहां पहले से ही एक व्यक्ति व एक लड़की मौजूद थे। आरोपित ने महिला से उसके भाई का फोन नंबर लिया और उसे मौके पर बुला लिया। आरोपित ने उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।