Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किसान और कृषि विज्ञान पर हुई सामूहिक चर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2020 06:20 AM (IST)

    बृहस्पतिवार को कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जिले में कृषि के बारे में सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया।

    किसान और कृषि विज्ञान पर हुई सामूहिक चर्चा

    संवाद सहयोगी, पलवल : बृहस्पतिवार को कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जिले में कृषि के बारे में सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। सामूहिक चर्चा में किसान, कृषि विज्ञान, पैक्स प्रबंधक तथा खाद-बीज विक्रेता भी मौजूद रहे। आयोजन में जीवाणु खादों, उर्वरकों तथा फसलों में रोग कीट नियंत्रण के बारे में विचार विमर्श किया गया। चर्चा में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा कृभको के मुख्य राज्य विपणन प्रबंधक गजेंद्र राणा मौजूद रहे। इसकी अध्यक्षता कृषि विशेषज्ञ डॉ. महावीर सिंह मलिक ने की व संचालन कृभको के वरिष्ठ प्रबंधक वापी परमार तथा वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक वाईपी सिसोदिया ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विशेषज्ञ डॉ. महावीर सिंह मलिक ने कहा कि अंधाधुंध रासायनिक उर्वरक डालने से भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होती जा रही है। अत: जीवाणु खादों को बढ़ावा देना जरूरी है। जीवाणु खादों के प्रयोग से एनपीके उर्वरकों की 25 प्रतिशत बचत होती है, बीजों का अंकुरण ज्यादा होता है, रोग भी कम लगते हैं। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी तथा पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहेगा। मुख्य अतिथि गजेंद्र राणा ने रासायनिक खादों का प्रयोग मिट्टी पानी परीक्षण आधार पर करने तथा जैविक कीटनाशक दवाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृभको द्वारा किसानों को खाद व बीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी। वरिष्ठ प्रबंधक वाईपी परमार व वाई. पी सिसोदिया ने मिट्टी व पानी के नमूने लेने व घुलनशील उर्वरकों के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. विनोद कुमार ने भूमि में घटते जैविक कार्बन को बढ़ाने के लिए कार्बनिक खादों का प्रयोग करने तथा फसलों में कीट नियंत्रण के सस्ते उपाय बताए। डॉ. योगेश शेखावत ने सब्जियों की जैविक खेती तथा फसल चक्र में बदलाव करने की सलाह दी। मुख्य सलाहकार हुकम सिंह भाटी ने किसानों को समय पर उन्नत बीज खाद व सिचाई पानी की कम आपूर्ति की समस्या बताई। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र मिडकोला से वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार, हैफेड के तकनीकी अधिकारी डॉ. योगेश शेखावत, प्रमुख सहकार हुकम सिंह भाटी, किसान जसवंत, प्रमोद शर्मा, पवन, सुरेंद्र, किशन, मुरारी, पैक्स गहलब से देवेंद्र, अहरवां से जगतसिंह, हसनपुर से नरवीर, बाता से टेकचंद व पैक्स धतीर से अजीत तथा खाद डीलर रोहतास लांबा, रविद्र सिगला तथा महावीर त्यागी भी मौजूद रहे।