Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपुर्दे खाक किए गए पूर्व विधायक जलेब खां

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 06:40 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, हथीन : पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व हथीन के पूर्व विधायक जलेब खां के निधन से हथीन

    सुपुर्दे खाक किए गए पूर्व विधायक जलेब खां

    संवाद सहयोगी, हथीन : पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व हथीन के पूर्व विधायक जलेब खां के निधन से हथीन सहित समूचे मेवात क्षेत्र में शोक की लहर है। रविवार तड़के पौने चार बजे दिल्ली को एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था। रविवार की शाम को ही पैतृक गांव कोट में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया। जलेब खां पिछले लंबे समय से फेफड़ों में कैंसर से पीड़ित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलेब खां 40 साल तक कोट गांव के सरपंच रहे तथा 2009 में निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने व कांग्रेस की अल्पमत की सरकार को समर्थन देकर प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहे। उनके जनाजे में पलवल के विधायक करण दलाल, हथीन के विधायक केहर ¨सह रावत, होडल के विधायक उदयभान, नूंह के विधायक जाकिर हुसैन, फिरोजपुर झिरका के विधायक नसीम अहमद, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व विधायक अजमत खां सहित हजारों लोग शामिल थे।

    पूर्व विधायक जलेब खां राजनैतिक तौर से ज्यादा सामाजिक तथा पंच पंचायती शख्स थे तथा उनके फैसलों की लोग मिसाल दिया करते थे। उनकी सादगी व उनके द्वारा किए गए फैसलों की समाज में सर्वदा चर्चा रहती थी तथा उनके निधन से ¨हदू व मुस्लिम समाज में से एक ऐसे व्यक्तित्व चला गया, जिन्होंने हमेशा आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया। जब वह पूर्व सरकार में सीपीएस थे तो उन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। तभी तो वे दोनों समुदाय में काफी लोकप्रिय थे।