Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसनपुर चौक पर अधूरा पड़ा ड्रेन का कार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jun 2021 07:56 PM (IST)

    लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं ड्रेन भी मिंट्टी से पड़ी है जो एक गहरे गढ्डे के रूप में तब्दील हो चुकी है।

    Hero Image
    हसनपुर चौक पर अधूरा पड़ा ड्रेन का कार्य

    संवाद सहयोगी, होडल: जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी निकासी के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई ड्रेन लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है। विभाग की ओर से उझीना से गोडोता चौक तक ड्रेन का निर्माण कराया गया है। लेकिन, विभाग हसनपुर चौक पर ड्रेन के कुछ हिस्सों को ढकना भूल गया है, जिसके कारण यहां से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खुली हुई ड्रेन के कारण जहां लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, वहीं ड्रेन भी मिट्टी से अटी पड़ी है, जो एक गहरे गड्ढे के रूप में तबदील हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुली ड्रेन से उठने वाली दुर्गंध आसपास के दुकानदारों और यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आसपास के दुकानदारों और कालोनियों के लोगों इस मामले को विभागीय अधिकारियों के समक्ष उठा चुके हैं लेकिन, समाधान नहीं किया गया है। अब लोग इस मामले की शिकायत एसडीएम व विभागीय उच्च अधिकारियों से करेंगे। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी निकासी के लिए बनाई गई ड्रेन अब सिरदर्द बन गई है। हसनपुर चौक पर ड्रेन का हिस्सा खुला होने के कारण परेशानी हो रही है।

    -गिर्राज सिंह ड्रेन का निर्माण कार्य लगभग तीन महीने पहले बंद हो चुका है, लेकिन हसनपुर चौक पर कुछ हिस्सा बगैर ढके ही छोड़ दिया गया है। इसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है।

    - अधिवक्ता कृष्णकुमार ड्रेन के अधूरे हिस्से को बनाने के लिए कालोनी के लोग विभागीय कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन, आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। अब इस मामले की शिकायत उप मंडल अधिकारी से करेंगे।

    योगेश कुमार इस मामले में ठेकेदार को कई बार अवगत कराया है। अब उसे नोटिस जारी कर पूछताछ की जाएगी और ड्रेन का जो हिस्सा अधूरा पड़ा है उसका निर्माण पूरा कराया जाएगा।

    - राजबीर सिंह, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग