Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता से किए गए वादे पूरे कर रही है सरकार: जगदीश नायर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 07:43 PM (IST)

    विधायक नायर ने गांव भैडौली में 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इंटरलाकिंग सड़क का उद्घाटन किया नौ लाख 57 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व 24 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले ग्रामीण नालेज भवन का शिलान्यास किया।

    Hero Image
    जनता से किए गए वादे पूरे कर रही है सरकार: जगदीश नायर

    संवाद सहयोगी, होडल: क्षेत्रीय विधायक व भूमि सुधार एवं विकास निगम हरियाणा के चेयरमैन जगदीश नायर ने शनिवार देर शाम गांव भैडौली में लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से करवाए जा रहे विकास कार्यों के शिलान्यास के बाद ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें समय पर पूरा करा रही है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, मंडल अध्यक्ष हेमंत पाठक, नत्थू प्रधान, उदय सिंह, दीवान सिंह, सुंदर पाल, वीरेंद्र सिंह, अतर सिंह घोड़ा, बलदेव सिंह, भगतपाल गोयल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक नायर ने गांव भैडौली में 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इंटरलाकिंग सड़क का उद्घाटन किया, नौ लाख 57 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व 24 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले ग्रामीण नालेज भवन का शिलान्यास किया। इनके अलावा 21 लाख 21 हजार रुपये की लागत से पानी के बूस्टर का उद्घाटन व स्कूल में बनाए गए पांच कमरों का उद्घाटन कर जनता को सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि उक्त बूस्टर आगामी तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।

    नायर ने कहा कि भाजपा के शासन में क्षेत्र में एक समान विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। नायर ने ग्रामीणों से कहा कि आजकल बुखार व डेंगू की बीमारी पैर पसार रही है इसलिए सभी लोग अपने घरों में सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आसपास गड्ढों, गमलों, कूलर व अन्य किसी भी जगह पर पानी को एकत्रित न होने दें। हम सभी को अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner