Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा की तैयारी में जुटे कॉलेज, छात्र संगठनों का विरोध जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2020 06:21 PM (IST)

    संवाद सहयोगी पलवल उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं के आयोजन संबंधी गाइडलाइन जारी करने

    Hero Image
    परीक्षा की तैयारी में जुटे कॉलेज, छात्र संगठनों का विरोध जारी

    संवाद सहयोगी, पलवल : उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं के आयोजन संबंधी गाइडलाइन जारी करने के बाद एमडीयू ने स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों के लिए डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं छह जुलाई से शुरू हो रही है। विवि की ओर से डेटशीट जारी करने के बाद कॉलेज परीक्षा आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं छात्र अभी इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सवाल खड़े करते हुए छात्र संगठनों ने विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के इस दौर में नए नियमों की पालना करते हुए परीक्षाएं करानी हैं। इसमें कई ऐसी बातें हैं, जिन्हें लेकर विरोध हो रहा है। हालांकि जिलेभर के कॉलेजों ने अपने स्तर से परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मार्च से ही बंद पड़े कॉलेजों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की भी सूची विवि को भेजी जा रही है। ये है गाइडलाइन:

    - बिना मास्क के किसी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाए

    - सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ पानी की बोतल व सैनिटाइजर लाना होगा

    - परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए केंद्र में बैठाया जाए

    - यदि किसी परीक्षार्थी में संक्रमण के लक्षण मिले, तो वह परीक्षा नहीं दे सकेगा इसका हो रहा विरोध :

    विभाग द्वारा केवल अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। बाकी सभी सेमेस्टरों के विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाएगा। इस पर विरोध यह है कि जब बाकी सभी सेमेस्टर में प्रमोट कर रहे हैं, तो अंतिम सेमेस्टर से भेदभाव क्यों। वहीं दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देने की छूट दी गई है। ऐसे में छात्र संगठनों का कहना है कि जब दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों को छूट मिल सकती है, तो यहां के विद्यार्थियों के लिए बाध्यता क्यों की जा रही है। वर्जन..

    परीक्षाओं के आयोजन का समय पूरी तरह गलत है। स्थिति सामान्य होने पर ही परीक्षाएं हों या फिर कोई ऐसी व्यवस्था बने कि विद्यार्थी घर से ही परीक्षा दे सकें। विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए बुलाना गलत है। सोमवार को शिक्षा मंत्री के साथ सभी जिला संयोजक की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग हुई थी। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिनों में उनकी मांग पर विचार हो सकता है।

    -पुष्पेंद्र ठाकुर, जिला संयोजक, एबीवीपी विवि से हमारे पास छह जुलाई से परीक्षाएं आरंभ करने की डेटशीट आ गई है। अपने स्तर पर हम तैयारियों में जुट गए हैं। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय विवि स्तर पर ही होना है।

    -डॉ. जीके सपरा, प्राचार्य, एसडी कॉलेज