आशावर्कर्स ने की सांकेतिक हड़ताल, सीएम को प्रेषित ज्ञापन सौंपा
आशा वर्कर यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला नागरिक अस्पताल सहित की सभी पीएचसी व सीएचसी पर आशावर्कर्स ने दोपहर तक सांकेतिक हड़ताल की।

जागरण संवाददाता, पलवल : आशा वर्कर यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला नागरिक अस्पताल सहित सभी पीएचसी व सीएचसी पर आशावर्कर्स ने दोपहर तक सांकेतिक हड़ताल की। इस दौरान हड़ताली आशा वर्कर्स ने एसएमओ व चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से अपनी मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नौ प्रमुख मांगें की गईं तथा उन पर तुरंत ध्यान देने की अपील की गई।
इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आशा वर्कर कोरोना महामारी से लड़ने में फ्रंट लाइन पर पूरी मेहनत व लगन से कार्य कर रही हैं, कई जगह असामाजिक तत्वों का भी सामना करना पड़ रहा है। आशा वर्करों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अनेक तरह के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है आशा वर्करों पर हो रहे हमलों पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आशाओं के पास सुरक्षा के पूरे उपकरण भी नहीं है। महामारी में आशा वर्करों का काम तो दोगुना हो गया है लेकिन आशा वर्कर्स को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भी कटौती की जा रही है।
----
इन्होंने की प्रदर्शन की अगुवाई :
रसूलपुर, टप्पा व सिहोल में जिला प्रधान गीता व प्रीति ने मीना व सरोज के साथ ज्ञापन दिया। दूधौला में जिला सचिव रामरति चौहान, राज पंचाल व श्री पाल सिंह भाटी ने ज्ञापन दिया। पीएससी अललीका में पूजा व भारती तथा मिडकोला में संतोष व सरोज ने ज्ञापन सौंपा। हथीन व उटावड़ में राजन, बबली, बबीता, सुदेश ने तथा श्रीपाल सिंह भाटी व राजपंचाल ने हड़ताली आशाओं का नेतृत्व किया। पीएचसी अलावलपुर में वीरवती शर्मा व बाला देवी ने ज्ञापन दिया।
----
ये हैं आशावर्कर्स की मांग :
- महीने में एक बार कोविड-19 टेस्ट किया जाए
- आठ एक्टिविटी पर राज्य सरकार से मिलने वाली 50 परसेंट इंसेंटिव को दोबारा लागू किया जाए
- सभी आशावर्कर्स को मास्क, सैनिटाइजर व ग्लवज दिए जाएं
- कंटेनमेंट जोन में कार्य करने वाली आशा वर्कर्स को पीपीई किट दी जाए
- कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही आशा वर्कर को भेजा जाए
- आशावर्कर्स पर हमला हो तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाए
- आशाओं को 4000 जोखिम भत्ता दिया जाए
- फैसिलिटेटर्स को मिल रही राशि में कोई कटौती न की जाए
- आशा वर्कर से अपने क्षेत्र में ही कार्य करवाया जाए

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।