विद्यार्थियों को देना होगा ऑनलाइन असाइनमेंट
प्रमोट करने के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी छात्रों से उनके विषय में जल्द लिया जाएगा असाइनमेंट ग्रुप में भेजा जाएगा लिक ।

संवाद सहयोगी, पलवल: कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट करने का जो निर्णय हरियाणा सरकार द्वारा लिया गया है। उसके लिए उन्हें हर विषय में 50 नंबर का एक असाइनमेंट ऑनलाइन देना होगा। स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी छात्रों से अपने विषय में यह असाइनमेंट जल्द लिया जाएगा। इसका लिक उनके ग्रुप में भेज दिया जाएगा। सभी छात्रों को यह असाइनमेंट जरूर देना होगा। इसके लिए को कोई छात्र महाविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क नहीं करेगा।
ध्यान रहे कि पिछले दिनों उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से यूजी व पीजी कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए डेटशीट भेजी गई थी, जिसके बाद छात्र संगठनों द्वारा कोरोना महामारी के चलते इसका विरोध किया गया था तथा यह मांग की गई थी कि जिस प्रकार प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है, उसी तरह से अंतिम वर्ष के छात्रों को भी प्रमोट किया जाए। इस विषय में छात्र संगठनों की मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिग भी हुई थी।
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार शाम को निर्देश जारी किए गए थे कि अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं रद कर दी गई है तथा अब अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को भी बिना परीक्षा दिए प्रमोट किया जाएगा। विभाग की तरफ से निर्णय लिया गया है कि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के 50 फीसद अंक पिछले सेमेस्टर की परफॉर्मेंस से जोड़े जाएंगे तथा 50 फीसद अंक ऑनलाइन असाइनमेंट के दिए जाएंगे, जिसके लिए जल्द ही छात्रों से ऑनलाइन असाइनमेंट लेने के लिए विभाग द्वारा तिथि घोषित कर उन्हें संदेश भेजा जाएगा। साथ ही असाइनमेंट लेने के लिए लिक भी भेजा जाएगा। जिसके बाद ही अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।
----
यूजी व पीजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट होने के लिए ऑनलाइन असाइनमेंट देना है, जिसके लिए जल्द ही तिथि घोषित कर उन्हें लिक भेजा जाएगा। यह ऑनलाइन असाइनमेंट इसी महीने के अंत में लिया जा सकता है।
- बाबूलाल शर्मा, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।