Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने पत्नी का अपहरण कर डंडों से पीटा

    गांव औरंगाबाद निवासी चंचल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पलवल के एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स का कम करती हैं। 2009 में उनकी शादी आल्दौका निवासी बलजीत से हुई थी जिससे उनका तलाक का मामला अदालत में चल रहा है। फिलहाल वह प्रकाश विहार कालोनी में किराये के मकान में रहती हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Jan 2022 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    पति ने पत्नी का अपहरण कर डंडों से पीटा

    जागरण संवाददाता, पलवल: गांव औरंगाबाद निवासी चंचल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पलवल के एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स का कम करती हैं। 2009 में उनकी शादी आल्दौका निवासी बलजीत से हुई थी, जिससे उनका तलाक का मामला अदालत में चल रहा है। फिलहाल वह प्रकाश विहार कालोनी में किराये के मकान में रहती हैं। चार जनवरी को अदालत में इस मामले की सुनवाई थी। दो जनवरी को उसके साथ काम करने वाले जगबीर ने उसका मोबाइल छीन लिया। वह फोन लेने के लिए जगबीर के घर गई। घर के बाहर उसका पति काले रंग की सेंट्रो कार लेकर खड़ा था। कार में तीन अन्य युवक भी मौजूद थे, जिन्होंने महिला को कार के अंदर खींच लिया और अपने घर ले गया। इस दौरान तलाक न लेने का दबाव बनाया, जिस पर महिला ने मना कर दिया। आरोपित उसे दोबारा कार में डालकर पलवल की तरफ ले जाने लगे। रास्ते में गांव महेशपुर के नजदीक आरोपितों ने जगबीर और बलजीत के बुआ के लड़के महेश को भी बुला लिया। सभी आरोपितों ने उन्हें कार से बाहर खींचा और डंडों से पिटाई की और मौके से फरार हो गए। उपचार के लिए उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कंपनी से सामान और दो बाइक चोरी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता, पलवल: ततारपुर स्थित कंपनी से एल्यूमिनियम और गैस सिलेंडर चोरी करने का मामला सामने आया है। साथ ही अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी भी हो गईं। पुलिस ने मिली शिकायतों के आधार पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में फरीदाबाद के सेक्टर-52 निवासी अजेश कुमार सिन्हा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव संभवी अलाय मेटल कंपनी में नौकरी करते हैं। तीन जनवरी की रात को कंपनी से एल्यूमिनियम और गैस सिलेंडर चोरी हो गए। दूसरी ओर गांव सिहौल निवासी जोगिद्र की बाइक कैंप थाना अंतर्गत कोर्ट परिसर और खटैला निवासी कर्मवीर की बाइक अलावलपुर चौक से चोरी हो गई।

    संदिग्ध परिस्थिति में महिला लापता

    जागरण संवाददाता, पलवल: कैंप थाना में कार्यरत जांच अधिकारी एएसआइ रविद्र के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती दो जनवरी को उसकी पत्नी घर से लापता हो गई। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।