Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमजन तक पहुंचाएं भाजपा की नीतियां : गौतम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 04:41 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पलवल : हरियाणा श्रम आयोग के उपाध्यक्ष हरी प्रकाश गौतम ने कहा है कि पीएम मोदी व सीएम

    आमजन तक पहुंचाएं भाजपा की नीतियां : गौतम

    जागरण संवाददाता, पलवल : हरियाणा श्रम आयोग के उपाध्यक्ष हरी प्रकाश गौतम ने कहा है कि पीएम मोदी व सीएम मनोहर लाल की अगुवाई में देश व प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं बना रही है। प्रदेश की मनोहर सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति का अनुसरण करते हुए आमजन तक विकास की बयार को पहुंचा रही है। गौतम रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यशपाल मावई ने की व संचालन महामंत्री मंदीप बैंसला ने किया। इस मौके पर जिला महामंत्री नितिन शर्मा ने गौतम को फावड़ा भेंट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने मोर्चे के पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी हैं, उसका जिम्मेदारी से निर्वहन करें। सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए तथा किसानों को इकट्ठा करें तथा उनकी समस्याएं सुनकर उनका निवारण करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष किसानों को बरगला रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।