सुधी श्रोताओं ने कवि सम्मेलन को दी नई ऊंचाई
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दैनिक जागरण व लखानी अरमान ग्रुप की संयुक्त प्रस्तुति में रविवार आधी
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :
दैनिक जागरण व लखानी अरमान ग्रुप की संयुक्त प्रस्तुति में रविवार आधी रात तक चले कवि सम्मेलन को पलवल-फरीदाबाद के सुधी श्रोताओं ने धैर्य पूर्वक सुन कर नई ऊंचाईयां प्रदान की। दैनिक जागरण की 26वीं वर्षगांठ पर महाराणा प्रताप भवन में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रसिद्ध कवियों को सुनने के लिए श्रोता शाम छह बजे से ही पहुंचने लगे थे।
सम्मेलन शाम ठीक आठ बजे शुरू हुआ और आधी रात के बाद डेढ़ बजे के बाद तक बिना किसी विराम के चला। ओज, श्रृंगार, हास्य-व्यंग, गजल, मुक्तक व गीतों से गीतकार कवियों ने इस साहित्यिक व सांस्कृतिक संध्या में जो रंग जमाया वह श्रोताओं के दिलोदिमाग पर अगले दिन सोमवार तक छाया रहा।
सोमवार दिन भर ग्रामीण बाहुल्य जिले पलवल में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन की चर्चा होती रही। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने जहां दैनिक जागरण प्रबंधन को इस बड़े और सफल आयोजन के लिए विभिन्न माध्यमों से धन्यवाद प्रेषित किया, वहीं फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस के माध्यम से उद्योगपतियों, प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं, व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षकों व आम आदमी ने जागरण को बधाई दी।
शहर के कवि सम्मेलन आयोजन का यह सफर दैनिक जागरण ने पिछले वर्ष 25वीं वर्षगांठ के मौके पर शुरू किया था, पिछला आयोजन पृथला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एसआरएस बैन्क्वेट हाल में हुआ था, पर इस बार इसे शहर के बीचों बीच महाराणा प्रताप भवन के खूबसूरत हरे भरे लॉन में कराने का निर्णय लिया, जो बेहद ही सार्थक व सफल साबित हुआ।
। शहर के जागरण के तत्वावधान में इस दूसरे कवि सम्मेलन के प्रति शहरवासियों में इतना उत्साह था कि शुक्रवार से शुरू हुए निमंत्रण पत्र वितरित करने का जो सिलसिला शुरू हुआ और पास देखते ही देखते खत्म हो गए, वहीं रविवार कार्यक्रम शुरू होने से पहले तक मांग आती रही। श्रोताओं ने पूरी एकाग्रता के साथ कवि सम्मेलन का रसासवादन किया।
कवि सम्मेलन में देश के प्रमुख कवियों में लाफ्टर चैलेंज के सरदार प्रताप फौजदार, वीर रस के कवि गजेंद्र सोलंकी, डा.सुरेश अवस्थी, श्रृंगार रस की कवयित्री डा.अना देहलवी, महेंद्र अजनबी और जगवीर राठी ने काव्य रचनाओं से जहां गुदगुदाया, वहीं इन कवियों ने भ्रष्टाचारी नेताओं पर भी व्यंग कसा। इसके अलावा राष्ट्र को समर्पित रचनाओं से भी श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। मंच संचालन कर रहे प्रसिद्ध कवि व गीतकार दिनेश रघुवंशी ने भी ¨जदगी की हकीकत को बयान करने वाली तस्वीर को अपनी रचनाओं से बखूबी प्रस्तुत किया।
प्रमुख अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक टेक चंद शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला, जिला उपायुक्त अशोक शर्मा, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता राजेश नागर, अतिरिक्त महाधिवक्ता अतुल मंगला, पलवल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य संरक्षक हरदीप महाजन, मंगला आरएमसी के जितेंद्र मंगला, फरीदाबाद इलैक्ट्रिक्लस एसोसिएशन के राजेश अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष चमेली देवी पंचायत समिति अध्यक्ष प्रेम चंद, पूर्व विधायक रामरतन, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश ¨सगला ने मंच पर कवियों का स्वागत व अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन फरीदाबाद ब्यूरो प्रमुख बिजेंद्र बंसल व संजीव मंगला ने किया, साथ ही दक्षिण हरियाणा के सहायक महाप्रबंधक संतोष ठाकुर व पलवल जिला प्रभारी सुशील भाटिया ने सभी आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष जवाहर ¨सह सौरोत, दीपक चौधरी, एमसीएफ के पूर्व पार्षद अजय बैंसला मौजूद, नगर परिषद पार्षद मोहित गोयल, वहीं एमएएफ के प्रधान नरेश वर्मा, डा.धर्मप्रकाश आर्य, प्रदीप मंगला, रणवीर कौशिक, रणधीर चौहान, ब्रह्मदत्त, रतन ¨सह सौरोत, बिजेंद्र सौरोत, यशपाल मंगला, पूर्व पार्षद अनीता मंगला, अशोक ¨सगला, प्रदीप छाबड़ी, पूर्व मुनीष भारद्वाज, अंजना गुप्ता, सुनील गुप्ता, गुलशन गोयल, आत्माराम पालीवाल, डा.जेके मित्तल, घनश्याम अग्रवाल, विनोद भाटिया, कुलदीप अरोड़ा, दीपक भाटिया, तरनजीत भाटिया, घनश्याम आहूजा, पवन मटोलिया, दिनेश अग्रवाल सतप्रकाश मित्तल, ओमकार मंगला, कमल मंगला मौजूद थे।
कवि सम्मेलन में मुख्य प्रस्तुतकर्ता लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन केसी लखानी रहे, जबकि प्रमुख सहयोगकर्ता पलवल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य संरक्षक हरदीप महाजन, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल के अतुल मंगला, मंगला आरएमसी ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र मंगला, आरपीएस ग्रुप के शांति प्रकाश गुप्ता व सीए राकेश गुप्ता, सर्वोदय अस्पताल के चेयरमैन डा.राकेश गुप्ता, विक्टोरा आटो के प्रबंध निदेशक एचएस बांगा, अग्रसेन स्पेसिस के आगमन प्रोजेक्ट के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल व प्रमोद गुप्ता,
हिन्दुस्तान सिक्योरिटी सर्विस के विवेक दत्ता, महाराणा प्रताप भवन के संचालक मंदिर श्री सीता राम जी महाराज सेवा ट्रस्ट के प्रधान हरेंद्र राणा आयोजन स्थल के सहभागी व हसीजा लाइट एंड टेंट हाउस के दिनेश हसीजा ने आयोजन में सहयोग दिया।
दैनिक जागरण के फरीदाबाद व पलवल सहयोगियों में मार्के¨टग मैनेजर प्रवीन शर्मा, सतीश कुमार, दीपक चौमाल, जितेद्र जीतू, छायाकार ओम प्रकाश पांचाल, संजय शर्मा, संवाददाता अनिल बेताब, सुरेंद्र चौहान, हरेंद्र नागर, सुनील गौड़, चंद्रप्रकाश गर्ग, मोहम्मद हारून, दीपक पांडे, अमित ¨सह ने भी आयोजन में सहयोग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।