40 मिनट में तय होगा 53 किलोमीटर का सुहाना सफर
जागरण संवाददाता, पलवल : केएमपी एक्सप्रेस-वे के तहत पलवल से मानेसर तक का मार्ग बन कर तैयार है और ज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पलवल :
केएमपी एक्सप्रेस-वे के तहत पलवल से मानेसर तक का मार्ग बन कर तैयार है और जब पांच अप्रैल को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इस मार्ग का उद्घाटन कर इसे आम जनता के लिए विधिवत रूप से खोल देंगे, तो यह उनके लिए सुहाने सफर का सुंदर तोहफा होगा। वाहन चालक इस मार्ग पर फर्राटा भरते हुए निकलेंगे और पलवल से मानेसर तक की 53 किलोमीटर की दूरी मात्र 40 मिनट में तय कर सकेंगे। वाहन चालकों के लिए सोने पर सुहागा यह है कि दो महीने तक उन्हें टोल टैक्स के रूप में एक भी पैसा अदा नहीं करना पड़ेगा।
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप:
रविवार को दैनिक जागरण टीम ने जब दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो से जुड़े केएमपी मार्ग पर नजर डाली, तो मार्ग लगभग तैयार पाया और इस पर सुंदरीकरण का कार्य होता नजर आया। कुछ मजदूर हाई मास्ट लाइट की तारें बिछाने में व्यस्त रहे, तो कुछ डिवाइडर की पट्टियों को काले व सफेद रंग से रंगते नजर आए। करीब ढाई-तीन किलोमीटर की दूरी तय होने के बाद टोल बूथ पर निर्माण हो रहा था।
पलवल से मानेसर तक होंगे चार टोल बूथ:
पलवल से मानेसर तक 52.330 किलोमीटर इस मार्ग पर चार टोल टैक्स बूथ होंगे। जिसमें पहला पलवल में, दूसरा 28 किलोमीटर की दूरी तय होने पर सोहना-नूंह रोड पर, तीसरा सोहना-तावड़ू रोड पर और चौथा मानेसर में होगा।
हराभरा होगा केएमपी:
खूबसूरत केएमपी मार्ग हराभरा भी होगा। मार्ग के दोनों ओर बागवानी से जुड़ी सैकड़ों महिला मजदूर घास लगाती नजर आई। इसके अलावा मार्ग के मध्य में चौड़ा डिवाइडर भी पूरी तरह से हराभरा होगा। पलवल से मानेसर तक कनेर, बोगनवेल व अन्य प्रजातियों के करीब 40 हजार पौधे रोपे गए हैं और जब पौधे पेड़ बन जाएंगे, तो यह मार्ग और भी भी खूबसूरत होने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल भी होगा।
---------------------
वैसे यह मार्ग पांच अप्रैल को शुरु होगा, पर मैं यदा-कदा यहां से निकल जाता हूं और मेरा मानना है कि यह पलवल से गुड़गांव-जयपुर जाने वालों के लिए एक बड़ा उपहार है, जो बहुत पहले मिल जाना चाहिए था।
-रवि भारद्वाज, कुसलीपुर।
-----------------
पहले मैं नोएडा से सोहना होते हुए अलवर आता-जाता था, पर अब नोएडा से जेवर होते हुए पलवल पहुंचता हूं और फिर केएमपी से अपना सफर तय कर रहा हूं। सफर किलोमीटर के हिसाब से उतना ही है, पर अब डीजल व समय दोनों की बचत हो रही है।
-रमेश, चालक, नोएडा।
---------------
मैं कोसीकलां से आया हूं और पहली बार इस मार्ग से होते हुए बहादुरगढ़ जा रहा हूं। अभी तक जो सफर तय किया है, बहुत सुंदर। आगे मानेसर से कुंडली तक भी जल्द तैयार हो जाए, तो मजा दुगना हो जाएगा।
-जसवीर ¨सह, बहादुरगढ़।
------------------------
अभी चूंकि यह तय नहीं है कि इस मार्ग पर से रोजाना कितने वाहन निकलेंगे, इसलिए अलग-अलग प्रकार के वाहनों के लिए टोल की दरें भी निर्धारित कर पाना संभव नहीं है। दो महीने बाद वाहनों की अनुमानित संख्या का पता चलेगा। उसी आधार पर टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे, उसके बाद ही टोल वसूला जाएगा। कार चालक 40 मिनट में और भारी वाहन चालक 50 मिनट में पलवल से मानेसर तक की दूरी तय कर सकेंगे।
-एसएस देशवाल, कार्यकारी अभियंता, एचएसआइआइडीसी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।