Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क निर्माण कराने के लिए सीएम को लिखा पत्र

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2015 04:59 PM (IST)

    - सीएम ¨वडो पर दी शिकायत जासं, पलवल : गांव फुलवाड़ी को जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है। म

    - सीएम ¨वडो पर दी शिकायत

    जासं, पलवल : गांव फुलवाड़ी को जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है। मानसून का मौसम है। दो- तीन बार बारिश हो चुकी है, जिसके चलते सड़क में बने गड्ढों में पानी भरा हुआ है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग ने इस सड़क को बनाने के आदेश भी दे रखे हैं लेकिन इसके बावजूद सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। परेशान ग्रामीणों ने हलका विधायक को भी पत्र लिखा लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब सीएम ¨वडो में पत्र दिया है, जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम लिखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण राजबीर, सतकार, नरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव को जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है। विभागीय उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस सड़क को बनाने के आदेश हो रखे हैं, वह सड़क एक साल से यूं ही पड़ी हैं।

    मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि इस सड़क पर सरकारी स्कूल हैं, डिस्पेंसरी है। बरसात होने के बाद सड़क में बने गड्ढों में पानी भर जाता है। ऐसी हालत में पैदल नहीं निकला जा सकता। स्कूली बच्चों का आना-जाना भी बंद हो जाता है। शिकायत पत्र में मांग की गई है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करवाया जाए।

    -------------

    हथीन विस में आता है

    गांव फुलवाड़ी वैसे तो जिला उपायुक्त कार्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ही बसा हुआ है। राजमार्ग से संपर्क मार्ग गांव को जाता है लेकिन यह विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से हथीन में आता है। विधायक केहर ¨सह रावत को भी गांव की समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई हल नहीं निकला।

    comedy show banner
    comedy show banner