महिलाओं को छू गई पीएम की मन की बात
फोटो 28 पीडब्ल्यूएल-2 सीरीज में हैं। कैप्शन:2- पूनम गुप्ता 2ए-सुदेश रावत 2बी-चंद्रप्रभा दी ...और पढ़ें

फोटो 28 पीडब्ल्यूएल-2 सीरीज में हैं।
कैप्शन:2- पूनम गुप्ता
2ए-सुदेश रावत
2बी-चंद्रप्रभा दीक्षित
2सी-नीरज आर्या
------
संवाद सहयोगी, पलवल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में जो बात कहीं उनका महिलाओं ने स्वागत किया है। महिलाओं का कहना है कि मोदी जी की बात उनके मन को छू गई है। नौकरशाही को मोदी जी द्वारा कही गई बातों को कार्य रूप प्रदान करना चाहिए। लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।
------------
मन की बात में मोदी जी ने रक्षा बंधन पर्व पर भाइयों से बहनों को बीमा योजना गिफ्ट करने का सुझाव दिया है। यह बात मुझे बेहद अच्छी लगी है। बीमा योजनाओं का प्रीमियम भी केवल 12 रुपये व 330 रुपये है। इस सुझाव पर भाइयों को ध्यान देना चाहिए।
-पूनम गुप्ता, महासचिव श्री वैश्य अग्रवाल सभा महिला इकाई।
-----------
मोदी जी ने मन की बात में जो सैल्फी विद डाटर का सुझाव दिया है, वह सुझाव बेहतरीन है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में यह विचार ताकत देने वाला है। इस विचार पर अमल होना चाहिए।
-सुदेश रावत, शिक्षिका।
--------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बरसाती जल के संरक्षण की बात कही है। मैं इस सुझाव का स्वागत करती हूं। इस विचार पर सभी को अमल करना चाहिए।
चंद्रप्रभा दीक्षित, शिक्षिका।
---------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात आकाशवाणी के माध्यम से कहते हैं। रविवार को उन्होंने मन की बात में योगाभ्यास को महत्व देने की बात कही है। सभी को अपने जीवन में योग अपनाना चाहिए।
-नीरज आर्या, प्राकृतिक चिकित्सक।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।