Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायी अनुभव साझा करने अमेरिका पहुंचे हरियाणा के 12 विधायक, AI-डिजिटल डेमोक्रेसी सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

    हरियाणा के 12 विधायक विधायी अनुभव साझा करने अमेरिका पहुंचे हैं। नेशनल कांफ्रेंस आफ स्टेट लेजिस्लेचर्स के सम्मेलन में वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन में दुनिया भर के 6000 से अधिक जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिनमें भारत से 130 विधायक शामिल हैं। विधायकों का यात्रा खर्च स्वयं वहन करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य विधायकों की क्षमता का विकास करना है।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 03 Aug 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    विधायी अनुभव साझा करने अमेरिका पहुंचे हरियाणा के 12 विधायक।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के 12 विधायक अपने विधायी अनुभव साझा करने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। आज सोमवार को शुरू होने वाले नेशनल कांफ्रेंस आफ स्टेट लेजिस्लेचर्स के सम्मेलन में दुनिया भर के चुने हुए प्रतिनिधि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सुरक्षा, शिक्षा और सेहत सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान माननीयों को एक-दूसरे की विधायी कार्यप्रणाली को समझने का मौका भी मिलेगा। हरियाणा के विधायकों ने रविवार सुबह करीब तीन बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी।

    बुधवार तक चलने वाले सम्मेलन में दुनियाभर के छह हजार से अधिक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें भारत से सबसे ज्यादा 24 राज्यों के 130 विधायकों ने सम्मेलन का निमंत्रण स्वीकार किया है। 21 राजनीतिक पार्टियों से जुड़े यह विधायक अलग-अलग सत्रों में अपनी बात रखेंगे।

    नेशनल कांफ्रेंस आफ स्टेट लेजिस्लेचर्स ने सम्मेलन के लिए हरियाणा विधानसभा को निमंत्रण दिया था। भाजपा, कांग्रेस और इनेलो के कुल 12 विधायकों ने अमेरिका जाने में दिलचस्पी दिखाई।

    इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के सात विधायक अशोक अरोड़ा (थानेसर), आफताब अहमद (मेवात), भारत भूषण बत्रा (रोहतक), अकरम खान (जगाधरी), इंदूराज नरवाल (बड़ौदा), आदित्य सुरजेवाला (कैथल) और बलराम दांगी (महम) शामिल हैं।

    भाजपा के सोनीपत से विधायक निखिल मदान, रेवाड़ी से अनिल यादव व पूंडरी से सतपाल जांबा, इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल और गन्नौर से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान सम्मेलन में शामिल होंगे।

    सभी माननीयों को अमेरिका आने-जाने का खर्च खुद वहन करना होगा। इस सम्मेलन का मकसद विधायकों की क्षमता निर्माण और वैश्विक लोकतांत्रिक संवाद को बढ़ावा देना है।

    नेशनल कांफ्रेंस आफ स्टेट लेजिस्लेचर्स एक द्विदलीय संगठन है जो अमेरिकी राज्यों के विधायकों और विधायी कर्मचारियों को सेवाएं प्रदान करता है। यह संगठन विधायी प्रक्रिया में जानकारी, अनुसंधान, तकनीकी सहायता और अवसरों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।