Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ और पंचकूला से गुरुग्राम का सफर हुआ आसार, आठ नहीं छह घंटे में पहुंचेंगे, नए रूट से होगी दो घंटे की बचत

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 06:35 PM (IST)

    हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकूला से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली के बाहर से बसें चलाने का फैसला किया है। यूईआर-2 से बसों के गुजरने से दिल्ली के ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और यात्रा का समय घटकर छह घंटे रह जाएगा। नई बसों की शुरुआत की गई है जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा।

    Hero Image
    हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली से सोनीपत को जोड़ने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 से चलेंगी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।  हरियाणा रोडवेज की बसों से चंडीगढ़ और पंचकूला से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें इन शहरों से आने-जाने में दिल्ली में लगने वाले ट्रैफिक जाम को नहीं झेलना पड़ेगा। लोग आठ घंटे में पहुंचने के बजाय केवल छह घंटे में गुरुग्राम पहुंच सकेंगे और गुरुग्राम से वापस चंडीगढ़ या पंचकूला आ सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा रोडवेज ने अपनी बसों को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से होकर चलाने के बजाय दिल्ली से सोनीपत को जोड़ने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) से चलाने का निर्णय लिया है। इस रूट से बसों को दिल्ली को पार करने से डेढ़ से दो घंटे का अतिरिक्त समय नहीं लगेगा।

    दिल्ली में जाम लगने की वजह से रोडवेज बस को राजधानी को पार करने में ही करीब दो घंटे लग जाते हैं। पीक ऑवर्स में तो दो से तीन घंटे भी लग जाते हैं। यूईआर-2 से जाने पर समय की बचत होगी और बसें सही गति से भी चल सकेंगी। हरियाणा रोडवेज ने इस रूट से चलाने के लिए नई बसें गुरुग्राम तथा पंचकूला और अन्य डिपो को दी हैं। नई बसों का ट्रायल के रूप में संचालन आरंभ भी कर दिया गया है।