Haryana में पुलिस का बड़ा एक्शन, अब तक दबोचे गए 54 शातिर; कार्रवाई से मचा हड़कंप
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नारनौल में पुलिस कर्मियों ने नशा न करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान नशे के नुकसान पर चर्चा हुई। महेंद्रगढ़ पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, पिछले छह महीनों में 33 मामले दर्ज कर 54 आरोपियों को पकड़ा गया है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।
-1751018254645.webp)
जागरण संवाददाता, नारनौल। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को जिले के कार्यालयों, सभी थानों में पुलिस कर्मियों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई, साथ ही औरों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। इस दौरान विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले नुकसान आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
जिला मुख्यालय सहित सभी थाना व पुलिस चौकी पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते हुए थाना प्रमुखों ने पुलिस कर्मचारियों को नशा से होने वाले नुकसान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक नारनौल के पुलिस कर्मचारियों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी लोग जीवन काल में किसी भी प्रकार के नशा का सेवन न करें और आम नागरिकों को भी इस तरह के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। नशे से होने वाले नुकसान के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी देनी होगी। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर थाना-चौकियों में पुलिस कर्मियों ने नशा न करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने बताया कि नशा शरीर को खोखला करने के साथ पूरे परिवार को तबाह कर देता है और समाज की नजरों में भी आदमी गिर जाता है। नशे से दूर रहने में ही हर किसी की भलाई है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व में मादक पदार्थों का व्यापार करने वालों के विरुद्ध महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले छह माह में 33 केस दर्ज कर 54 आरोपित पकडे़ गए।
पुलिस ने करीब 820 किलो डोडा, चूरा पोस्त, 179 किलो 415 ग्राम गांजा, एक किलो 495 ग्राम हेरोइन, 494 ग्राम चरस/सुल्फा, 34 ग्राम स्मैक एवं 16 ग्राम अफीम बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त पीआइटीएनडीपीएस के तहत दो नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नजरबंद कराया जा चुका है और चार नशा तस्करों के विरुद्ध नजरबंद की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। गांवों, स्कूलों और कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के विरुद्ध इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।