वैक्सीन शरीर में तैयार करती है सुरक्षा कवच : सिंह
जागरण संवाददाता नूंह उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को

जागरण संवाददाता, नूंह : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। जिला की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, कोविशील्ड व कोवैक्सीन का समान प्रभाव है और दोनों ही कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच तैयार करती हैं।
उपायुक्त शक्ति सिंह ने शनिवार को कहा कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा में ज्यादा उत्साह जिले में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड नियमों का भी शत-प्रतिशत पालना करना चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं कोराना संक्रमण के बचाव के लिए प्रभावी है। कोविशील्ड की पहली डोज व दूसरी डोज के बीच 12 से 16 सप्ताह का अंतर रखा गया है जबकि कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज का अंतर पहले की तरह ही चार हफ्ते का है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता स्वेच्छा से टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। निर्धारित मापदंडों के तहत प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना उसका दायित्व और कर्तव्य है। इसे हम पूर्ण रूप से लगवाने का काम कर रहे हैं। वैक्सीन के लगने के बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिन लोगों को यह वैक्सीन लग रही है, वे वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकाल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का ख्याल रखे।
टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. बसंत दुबे ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के बचाव के लिए साढ़े तीन लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी है और आगे भी यह अभियान निरंतर जारी है। जिले में सभी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण करवाने के लिए युवाओं व अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।