Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा पानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 06:55 PM (IST)

    जनस्वास्थ्य विभाग के डिवीजन कार्यालय में जल जीवन मिशन के तहत बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा पानी

    संवाद सहयोगी, पुन्हाना: जनस्वास्थ्य विभाग के डिवीजन कार्यालय में जल जीवन मिशन के तहत बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विभाग के एसडीओ जफर इकबाल व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड संयोजक संदीप शर्मा ने की। बैठक में भी कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया व जल जीवन मिशन अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीओ जफर इकबाल व संदीप शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल दिया जाए, ताकि कोई भी घर बिना पानी के न रहे। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने में, हर घर को नल से शुद्ध जल पर्याप्त मात्रा में मिल सके और पीने वाले पानी की बर्बादी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक का अहम मुद्दा है राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सक्षम युवाओं की टीमें गठित की गईं हैं। इसमें सर्वे के लिए गांवों को तीन भागों में बांटा गया है। बड़े गांव के लिए तीन टीमें, मध्यम गांव के लिए दो टीमें और छोटे गांव के लिए एक टीम गठित की गई है। जिस परिवार में पीने के पानी की सुविधा नहीं है उस परिवार को जल जीवन मिशन के तहत नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल नल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार्य हमारी टीमों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन ने इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। इस मौके पर जेई मुफीद खान, जेई गुरमेज सिहं, मोहम्मद अकिल, अभिषेक, सोहेल खान, आरिफ नीमका, साजिद, इरशाद, सद्दाम हुसैन, जिसान, असलम, राहिल, तारीफ सहित काफी कर्मचारी मौजूद रहे।