दो करोड़ की लागत से बदलेंगे पुन्हाना में बिजली की तार
बिजली निगम द्वारा शहर में खुली लो टेंशन तारों को उतारकर नई आर्म्ड केबल लगाई जाएंगी। जिससे लागों को बेहतर बिजली मिलने के साथ ही आए दिन होने वाले फाल्ट ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पुन्हाना: शहर के लोगों को जल्द ही पुरानी लो टेंशन तारों से निजात मिल पाएगी। बिजली निगम द्वारा शहर में खुली लो टेंशन तारों को उतारकर नई आर्म्ड केबल लगाई जाएंगी। जिससे लागों को बेहतर बिजली मिलने के साथ ही आए दिन होने वाले फाल्ट से भी मुक्ति मिलेगी।
बिजली निगम के एसडीओ हर्ष गुप्ता ने बताया कि निगम द्वारा शहर के सिटी 1 व 2 दोनों फीडर की लो टेंशन तारों को बदलने की योजना बनाई गई है। इस बार खुली तारें नहीं बल्कि नई आर्म्ड केबल डाली जाएगी। जो पूरी तरह से ढकी होती हैं। इससे निगम का लाइन लॉस लगभग खत्म हो जाएगा। वहीं उपभोक्ताओं को भी बेहतर बिजली दी जाएगी। दो करोड़ से बदलेंगी तारें :
योजना पर करीब दो करोड़ रुपये की लागत खर्च की जा रही है। केबल बदलने के साथ ही जहां लो टेंशन की तारें घरों से दूर हैं वहां पर खंभे लगाने के साथ ही आगे तक लो टेंशन तारें डाली जाएंगी। जिससे लोगों से लेकर कर्मचारियों को भी काफी राहत मिल पाएगी। 31 मार्च तक काम हो जाएगा पूरा :
तारें बदलने के साथ विभाग द्वारा जहां इसका ठेका छोड़ दिया गया है वहीं दूसरी ओर जल्द ही ठेकेदार द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा। ठेके के अनुसार 31 मार्च तक तारों के बदलने का कार्य पूरा हो जाएगा। बिजली चोरी पर लगेगी लगाम :
निगम द्वारा खुली तारें को उतारने के साथ ही अब रबड़ से ढकी हुई आर्म्ड केबल डाली जाएंगी। इसके साथ ही पोल पर एक ही जगह कट लगाने के साथ ही मीटरों को भी पोल पर ही लगाया जाएगा। जिसके बाद किसी भी प्रकार की बिजली चोरी की संभावना नहीं रहेगी। वषरें बाद बदली जा रही हैं एलटी तारें :
शहर में करीब 10 वर्ष बाद लो टेंशन तारों को बदला जा रहा है। वषरें पहले लगी हुई एलटी तारें अधिकतर स्थानों पर पूरी तरह से जर्जर अवस्था में हैं। जर्जर तारों के अक्सर गिरने के साथ ही बिजली बाधित रहती हैं, लेकिन अब नई तारें लगने से लोगों को पूरी बिजली मिल पाएगी। - योजना पर कुछ ही दिनों में काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद शहर में चोरी पर लगाम लगने के साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली दी जाएगी। निगम का पूरा प्रयास रहेगा कि तय समय में ही काम को पूरा करा दिया जाए।
-हर्ष गुप्ता, एसडीओ बिजली निगम, पुन्हाना।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।