शिविर में 300 से ज्यादा मजदूरों ने किया आवेदन
शहर के नवाब समसुद्दीन पार्क में एक सामुदायिक सुविधा कैंप का आयोजन किया गया।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका : एक्शनएड इंडिया और यूरोपियन यूनियन के सहयोग से मेवात कारवां ने आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और लाभ पहुंचाने के लिए। शहर के नवाब समसुद्दीन पार्क में एक सामुदायिक सुविधा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाया।
कार्यक्रम के संयोजक मेवात कारवां मानव अधिकार रक्षक इंजीनियर जियाउल हक ने बताया की आमजन को जागरूक करने के लिए खंड के 15 गांवों में जन-जागरूकता अभियान चलाया गया था। तीन दिसंबर से चल रहे इस अभियान का समापन फिरोजपुर झिरका में कैंप का आयोजन के पश्चात हुआ। उन्होंने बताया कि कैंप में 38 लोगों ने बुढ़ापा पेंशन, 19 लोगों ने राशन कार्ड, 23 लोगों ने आयुष्मान भारत, आठ लोगों ने हमारी बेटी आपकी बेटी योजना के बारे में जानकारी ली जब कि 88 महिलाओं और 128 पुरुषों ने मनरेगा मजदूर जॉबकार्ड बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी को आवेदन दिया । इस अवसर पर मनरेगा से संबंधित जानकारी देते हुए ़खालिद हुसैन ने सुविधा कैंप में आए लोगों को बताया कि मनरेगा योजना गांव की गरीबी समाप्त करने के लिए सबसे बेहतर योजना है। इस योजना के तहत हर परिवार को एक साल में 100 दिनों का काम देना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर मजदूर द्वारा काम मांगने पर 15 दिनों के भीतर सरकार काम उपलब्ध नहीं कराती है तो सरकार मजदूर को भत्ता देगी। मेवात कारवां के सचिव मोहसिन खान एडवोकेट ने बताया कि सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधित जागरूकता अभियान चलता रहेगा और आने वाली तीन जनवरी को भारत की पहली महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले जी के जन्म दिवस पर बालिका शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों को फिर से स्कूल से जोड़ा जाएगा। शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. अशफा़क अलाम, अजीज आलम, शाकिर खान, बरकत मलिक , सलामुद्दीन, अरशद हुसैन, सकुनत खान, इरफान मलिक, ईसब खान ,अब्दुल्ला खान, इलियास मलिक आदि शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।